21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : मानसिक बीमार महिला ने अबोध बच्चे को कुएं में फेंका, पुलिस ने शव किया बरामद

मोहनपुर थाना क्षेत्र के डूमरथर गांव में जयराम दास के कूप से पुलिस ने अबोध बच्चे का शव बरामद किया है. बताया जाता है कि बच्चे की मानसिक बीमार मां ने ही उसे कुएं में फेंक दिया.

मोहनपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के डूमरथर गांव स्थित जयराम दास के सिंचाई कूप से पुलिस ने बुधवार को तीन वर्षीय अबोध लड़की का शव बरामद किया है. शव की पहचान रिखिया थाना क्षेत्र के बाराछातमी गांव निवासी किस्टू यादव की पुत्री अन्नू कुमारी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मृतक बच्ची के पिता किसटू यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह मेरी पत्नी अंजनी देवी जिनकी दिमागी हालत खराब है. वह अपने साथ बेटी को लेकर घर से छुपकर निकल गयी और वह बैजनाथपुर से होते हुए अपने मायके चितरपोका हिरणा गांव पहुंच गयी. लेकिन बच्चा साथ में नहीं रहने पर परिजनों ने काफ़ी खोजबीन की. लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद बच्ची की खोजबीन के लिए टोटो में लाउसस्पीकर लगाकर इलाके में प्रचार कराया कि किसी को तीन साल की लड़की मिले तो संपर्क करें. वहीं इस दौरान बच्चे की गुमशुदगी की सूचना रिखिया पुलिस को भी दी गयी. किसटू यादव ने बताया कि हम दो दिन पहले पत्नी और बेटी को छोड़कर मजदूरी करने कोलकता गये थे. लेकिन बेटी गायब होने की सूचना पर बुधवार को कोलकता से फिर घर वापस आये और पत्नी से काफी पूछताछ के बाद उसने बताया कि बेटी को कुएं में फेंक दिया है. पत्नी की निशानदेही पर कुएं के पास पहुंचे तो देखा कि बेटी का शव कूप में तैर रहा है. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार, एसआइ श्वेत प्रकाश दुबे, मनींद्र कुमार, एएसआइ मुकेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकाला और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहरम मचा हुआ था. मौके पर पुलिस ने महिला को हिरासत मे लेकर थाना लाया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें