Deoghar News : बारिश से मौसम में आयी ठंडक, तेजी से लुढ़का पारा
सोमवार सुबह में हुई बारिश ने मौसम में कड़ाके की ठंडक ला दी है. बारिश की वजह से पारा तेजी से लुढ़का है. सुबह 9:00 बजे तक कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा व दोपहर 12 बजे तक हल्की-फुल्की बारिश होती रही.
संवाददाता, देवघर : बंगाल की खाड़ी में उठे पश्चिमी विक्षोभ का असर देवघर के मौसम पर भी पड़ा है. सोमवार सुबह में हुई बारिश ने मौसम में कड़ाके की ठंडक ला दी है. बारिश की वजह से पारा तेजी से लुढ़का है. सुबह 9:00 बजे तक कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा व दोपहर 12 बजे तक हल्की-फुल्की बारिश होती रही. मौसम विभाग के अनुसार, देवघर में करीब तीन एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. सोमवार को देवघर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया. कनकनी बढ़ने का असर बाजार में भी देखा गया. शाम होते ही बाजार और दुकानें बंद हो गयी. अन्य दिनों के मुकाबले लोगों का आवागमन भी काफी कम रहा. मौसम विभाग के अनुसार, 13 दिसंबर तक देवघर के मौसम में ठंड बढ़ेगी. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री होने की संभावना है. इस दौरान आसमान में बादल छाये रहेंगे. सुबह में घने कोहरे की भी संभावना है. दोपहर में कुछ समय के लिए धूप निकल सकती है. मौसम विभाग ने 14 दिसंबर से मौसम साफ होने की आशंका जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है