पृथ्वी दिवस पर विद्यार्थियों ने प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की ली शपथ, बनायी पेंटिंग
पालोजोरी के सरसा प्लस टू स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्रकृति का संरक्षण देने वाली बेहतरीन पेंटिंग बनायी और प्लास्टिक कचरे के दुष्परिणामों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी
पालोजोरी . विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सरसा प्लस-टू स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रकृति को बचाने को लेकर कई विषयों से संबंधी पेंटिंग बनायी और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. वहीं स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश मंडल ने छात्र-छात्राओं को विश्व पृथ्वी दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज हमारी पृथ्वी को सबसे ज्यादा खतरा प्लास्टिक के कचरे से है. इसके कारण हमारे ग्रह पर इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. प्लास्टिक कचरे के कारण कई तरह के जलीय जीव व पृथ्वी पर रहने वाले प्राणियों का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है. समय रहते अगर हम इससे निपटने का प्रयास नहीं करेंगे तो हमारा अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा. उन्होंने बताया कि इस वर्ष पृथ्वी दिवस की थीम ग्रह बनाम प्लास्टिक है. उन्होंने मौके पर उपस्थित बच्चों व शिक्षकों के साथ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ ली. वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में सफल छात्रा दुर्गा कुमारी, निभा कुमारी, अंजुम खातून, मंजू कुमारी, निकिता कुमारी और ताजमीना खातून को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. वहीं विद्यालय प्रबंधन ने बेहतर पेंटिंग करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल परिसर में वॉल पेंटिंग करने हेतु चुनाव किया है. चयनित बच्चों अपने स्कूल के परिसर में बेहतर पेंटिंग के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करेंगे.