10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शत-प्रतिशत मतदान के साथ पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

देवघर डीसी ने अपील की कि आगामी जून को अपने घरों से निकल कर बूथ पर मतदान अवश्य करें. अपने घरों में एक पौधे अवश्य लगायें, ताकि लोकसभा आम चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के साथ-साथ पर्यावरण के संरक्षण, संवर्धन का संकल्प लें.

प्रतिनिधि, जसीडीह लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को जसीडीह के बाघमारा स्थित सरस कुंज परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विशाल सागर ने की. डीसी ने फलदार पौधे लगा कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान सरस कुंज परिसर में 130 फलदार पौधे लगाये गये. साथ ही करीब 600 पौधों का वितरण किया गया. कार्यक्रम में सरकारी, गैर सरकारी संस्थान, इफको, एम्स, आइओसीएल, चितरा कोलियरी, एयरपोर्ट, मेधा डेयरी के प्रतिनिधि, जेएसएलपीएस की दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, स्वयंसेवी संस्थाएं शामिल थे. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि स्वीप के तहत व्यापक लक्ष्यों के अनुरूप मतदाताओं को जागरूक कर निर्वाचन गतिविधियों से जोड़ सकें. वैसे युवा जो एक अप्रैल 2024 तक 18 वर्ष पूर्ण कर लिये हैं, वे मतदाता सूची में नाम अवश्य दर्ज करा लें. इसके लिए 10 अप्रैल से चार मई तक विशेष शिविर चलाया जा रहा है. मतदान केंद्र पर पहुंच कर फॉर्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में करा सकते हैं, ताकि शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ा जा सके. उन्होंने लोगों से अपील की कि आगामी जून को अपने घरों से निकल कर बूथ पर मतदान अवश्य करें. अपने घरों में एक पौधे अवश्य लगायें, ताकि लोकसभा आम चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के साथ-साथ पर्यावरण के संरक्षण, संवर्धन का संकल्प लें. वर्तमान में जलवायु परिवर्तन के खतरे को समझते हुए हम सभी को पर्यावरण के संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है. हम सभी जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव देख रहे हैं. बढ़ती गर्मी, जल,वायु व मृदा प्रदुषण, तापीय प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग जैसे बढ़ते खतरे को भी पेड़ लगाकर कम किया जा सकता है. ऐसे में आवश्यकता है कि सामूहिक प्रयास से आने वाले पीढ़ी को मजबूत लोकतंत्र के साथ बेहतर पर्यावरण दिया जाये. मौके पर डीडीसी नवीन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सागरी बराल, नगर आयुक्त योगेन्द्र प्रसाद, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, डीएसओ संतोष कुमार, बीडीओ अनंत कुमार झा, सीओ अनिल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel