संवाददाता, देवघर : जिला परिवहन विभाग की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत मकर संक्रांति के अवसर पर डीसी विशाल सागर निर्देश पर नंदन पहाड़ में ”पतंग उड़ान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका थीम ”यातायात नियम अपनाएं, दुर्घटना मुक्त सफर की सुरक्षित उड़ान भरें” पर आधारित था. इसके माध्यम से वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा व यातायात के बारे में जागरूक कर सुरक्षित सफर प्रदान करने का संदेश दिया. कार्यक्रम की शुरुआत एसडीओ रवि कुमार ने पतंग उड़ा कर की. इस दौरान कार्यक्रम में हिस्सा लेने दूर-दूर से आये युवकों को वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, खतरनाक तरीके से वाहन नहीं चलाने, दोपहिया वाहन में दो से अधिक सवारी लेकर नहीं चलने, मोबाइल पर बात करते समय वाहन नहीं चलाने, नशापान कर वाहन नहीं चलाने, अधिकृत उम्र होने पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के उपरांत ही वाहन चलाने के बारे में जागरूक किया. कार्यक्रम में डीटीओ अमर जॉन आईंद, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार राय, मोटरयान निरीक्षक,अमित झा, सुभाष तिग्गा, प्रथम कुमार रजवार, सड़क अभियंत्रिक विश्लेषक प्रविंद कुमार, आइटी सहायक अजय कुमार व अन्य उपस्थित रहे. जिला परिवहन विभाग की ओर से पतंग उड़ान कार्यक्रम का आयोजन, सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है