वैदिक गणित के जरिये प्रश्नों को हल करने की बतायी विधि
महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सभागार में शनिवार को संकुल स्तरीय वैदिक गणित प्रशिक्षण कार्यशाला हुई.
प्रतिनिधि, मधुपुर.
महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सभागार में शनिवार को संकुल स्तरीय वैदिक गणित प्रशिक्षण कार्यशाला हुई. इसमें मधुपुर संकुल के कई विद्यालयों के गणित आचार्य उपस्थित थे. मौके पर गणिताचार्य देवाशिष चटर्जी व सच्चिदानंद देव सिंह ने वैदिक गणित के महत्व और वैदिक गणित के आधार पर गणित के प्रश्नों को तुरंत बनाने की विधि बतायी. साथ ही जोड़, घटाव, गुणा व भाग को बहुत जल्दी और सरल विधि से संस्कृत के श्लोक के सूत्रों के आधार पर बताया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने कहा कि वैदिक गणित गणना की सबसे प्राचीन और सरल विधि है. अगर इन विधियों को अपनाया जाये तो गणित बहुत सरल व रोचक होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है