देवघर में मनरेगा मटेरियल के भुगतान की स्थिति बदतर, 17 करोड़ है बकाया, जानें किस प्रखंड में कितना

देवघर में मनरेगा में मटेरियल के भुगतान की स्थिति बदतर है. पूरे जिले में कुल 17 करोड़ रुपये मनरेगा के मटेरियल की राशि का बकाया है. बड़ी बकाया राशि होने की वजह से कई पक्का वर्क की योजनाओं का काम रुक गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2022 12:38 PM

देवघर : मनरेगा में मटेरियल के भुगतान की स्थिति देवघर में काफी बदतर है. देवघर जिले में करीब चार माह से मनरेगा के मटेरियल की राशि का भुगतान नियमित तौर पर नहीं हुआ है. पूरे जिले में कुल 17 करोड़ रुपये मनरेगा के मटेरियल की राशि का बकाया है. बड़ी बकाया राशि होने की वजह से मनरेगा में कई पक्का वर्क की योजनाओं का काम रुक गया है.

इसमें पक्का नाला निर्माण, सिंचाई कूप निर्माण, पशु शेड, बकरी शेड व मुर्गी शेड आदि योजनाओं का निर्माण शामिल है. 400 के आसपास केवल पक्का नाला निर्माण का कार्य रुक गया है. अधूरे में नाला निर्माण कार्य छोड़ दिया गया है. अगर मटेरियल का भुगतान समय पर कर दिया गया होता तो पक्का नाला का निर्माण होने से किसान रबी की फसल में सिंचाई में उपयोग कर सकते थे.

जिलास्तर से डीडीसी द्वारा बार-बार मनरेगा आयुक्त को मटेरियल की बकाया राशि के भुगतान की मांग की जाती रही, बावजूद भुगतान नहीं हो पाया है. सबसे अधिक बकाया राशि मोहनपुर और पालोजोरी प्रखंड में है. मोहनपुर प्रखंड में करीब छह करोड़ रुपये मनरेगा का बकाया राशि है, जबकि पालोजोरी प्रखंड में चार करोड़ रुपये बकाया राशि है. ये दोनों प्रखंड कई बार मटेरियल की राशि प्राप्त होने के बाद भी तकनीकी कारणों से भुगतान से वंचित हो गये हैं .

किस प्रखंड में कितना बकाया

देवघर 88.63 लाख

करौं 1.32 करोड़

देवीपुर1.54 करोड़

मधुपुर 1.09 करोड़

मारगोमुंडा 89.38 लाख

मोहनपुर5.72 करोड़

पालोजोरी3.69 करोड़

सारठ 96 लाख

सारवां 35 लाख

सोनारायठाढ़ी 1.11 करोड़

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version