प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह-मधुपुर रेलखंड में मथुरापुर हॉल्ट के समीप रेलवे ट्रैक के पास से रेल पुलिस ने शनिवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया. घटना की सूचना पाकर जसीडीह जीआरपी व मधुपुर आरपीएफ के पुलिस पदाधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की. इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव की पहचान देवीपुर थाना क्षेत्र के गवरदाहा गांव निवासी चरण मुर्मू (56 वर्ष) के रूप में हुई है, जिसकी पहचान मृतक के पुत्र गणेश मुर्मू व मुनुधन मुर्मू ने की. परिजन ने बताया कि उसके पिता मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. वह मानसिक रूप से बीमार चल रहा था, जिसका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा था. सुबह को वह अपने घर से बाहर निकला था, जो काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजन ने खोजबीन की. इस दौरान सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना पाकर परिवार के सदस्य पहुंचा और शव की पहचान की. जानकारी के अनुसार, रेल पुलिस को सूचना मिली कि मथुरापुर हाॅल्ट के पास अप व डाउन लाइन के बीच पोल संख्या 305/27 के पास शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही जीआरपी शैलेन्द्र प्रसाद, रामाशंकर प्रसाद, आरपीएफ जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है