Deoghar News : उधार में सिगरेट नहीं दिया, तो फरसा से कर दी हत्या
कुंडा थाना क्षेत्र के कटिया गांव में किराना दुकानदार के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मौत हो गयी.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-11T00-41-59-1024x768.jpeg)
वरीय संवाददाता, देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के कटिया गांव में किराना दुकानदार के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद लहूलुहान हालत में परिजन 54 वर्षीय गुरुगोविंद पांडेय को लेकर पहले कुंडा थाना पहुंचे, जहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने पहले अस्पताल ले जाकर इलाज कराने की बात कही. इसके बाद परिजनों ने गुरुगोविंद को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार कर एक्सरे करा रहे थे. इसी बीच उनकी मौत हो गयी. मृतक के पुत्र दीपक पांडेय ने गांव के एक निरंजन नाम के एक पड़ोसी पर फरसे से जानलेवा हमला कर पिता की हत्या का आरोप लगाया है. कहा है कि उसके पिता दुकान खोलकर बैठे ही थे कि सिगरेट लेने के बहाने निरंजन पहुंचा, तो उससे कहा कि कुछ देर में देते हैं. इसी को लेकर दोनों के बीच बाताबाती हुई और घर से फरसा लाकर उसने पिता पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मामले की जानकारी पाकर वे लोग पहुंच ही रहे थे, तभी उसे व उसके अन्य परिजनों को भागते देखा. दीपक के मुताबिक पुराने जमीन विवाद में षड्यंत्र कर उसके पिता की हत्या की गयी. घटना घर से करीब 200 मीटर पर स्थित उसके पिता की किराना दुकान में हुई. अन्य परिजन कह रहे है कि गुरुगोविंद की हत्या में निरंजन समेत उसके अन्य परिजनों व जमीन पर दावा करने वाले बिहार के दो लोगों की संलिप्तता है. गुरुगोविंद के भतीजे सूरज पांडेय ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद करीब 4:30 बजे गुरुगोविंद अपनी दुकान में थे, तभी गांव के निरंजन समेत उसके कुछ परिजन पहुंचे और सिगरेट मांगने के बहाने बकझक किया. इसके बाद मारपीट करते हुए फरसे से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. फिलहाल कुंडा थाने की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. वहीं मंगलवार को पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम करायेगी, तब परिजनों को सौंपेगी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले में संदिग्ध आरोपितों की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है