बेहतर समाज के निर्माण के लिए बच्चों को दीनी व दुनियावी तालीम देना जरूरी : तारिक अयुबी
मधुपुर के लखना मोहल्ला में जश्ने मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम जलसा आयोजित
मधुपुर. शहर के लखना मोहल्ला में जश्ने मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम जलसा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बोकारो से आये उलेमा मौलाना मुफ्ती तारिक मिस्बाही अयुबी ने कहा कि आज हमारे समाज के लोग अपने बच्चों और बच्चियों को इस्लामी शिक्षा से दूर किए हुए हैं. उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ इस्लामी शिक्षा भी दें. ताकि बच्चे इस्लामी शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा भी हासिल कर सके. उन्होंने लड़कियों के शिक्षा की अहमियत पर जोर देते हुए कहा लड़कियों को शिक्षित होना जरूरी है क्योंकि अगर एक औरत शिक्षित होती है तो समाज के सभी बच्चे शिक्षित व बेहतर होंगे. मां अपने बच्चों को अच्छी संस्कार दें. लड़की को शिक्षित होना जरूरी है तभी हम बेहतर समाज की निर्माण कर सकते हैं. मौके पर पीरे तरीकत हजरत गुलाम गौस अयुबी, सद्दाम हुसैन, इनायत परवीन, नौली शरीफ उत्तर प्रदेश, मौलाना मुबिशरूर इस्लाम नूरी, मौलाना शहीद रजा मधुपुरी, रिजवान अयुबी, सरवर अयुबी, गुफरान अयुबी, रेहान रजा, काशिफ अयुबी, एजाज अहमद अल्तमश अशरफी आदि मौजूद थे. —————————————————————————- मधुपुर के लखना मोहल्ला में जश्ने मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम जलसा आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है