12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मिल्क रूट बनाया जायेगा, होगा गायों का वितरण

झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि मिल्क रूट बना कर सारवां और सोना रायठाढ़ी में गायों का वितरण किया जायेगा. कृषि मंत्री ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों प्रखंडों में 5000 लीटर दूध के कलेक्शन का लक्ष्य है, इसके लिए गांवों में कलेक्शन सेंटर बनेंगे.

Deoghar News: झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि मिल्क रूट बना कर सारवां और सोना रायठाढ़ी में गायों का वितरण किया जायेगा. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान सारवां बस स्टैंड पर ग्रामीणों की समस्याओं सुनने के क्रम में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा दूध की खरीदारी में किसानों को अलग से तीन रुपये बोनस दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि झारखंड मिल्क फेडरेशन के देवघर डेयरी के इंचार्ज मिलन कुमार मिश्रा और कर्मी कौशलेंद्र कुमार के द्वारा सारवां और सोनारायठाढ़ी के 25 गांवों में इसको लेकर सर्वे का कार्य कराया गया है. कृषि मंत्री ने बताया कि दोनों प्रखंडों से 5000 लीटर दूध के कलेक्शन का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए कलेक्शन सेंटर बनाया जायेगा. इस दौरान ग्रामीणों ने हटिया शेड की मरम्मत कराने की मांग की, जिस पर कृषि मंत्री ने अविलंब मरम्मत कराने का आश्वासन दिया.

वहीं, ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय की लापरवाही से ग्रामीणों को आपदा प्रबंधन का लाभ नहीं मिलने की भी शिकायत कृषि मंत्री से की. मौके पर कृषि मंत्री ने सीओ को निर्देश देकर अगलगी से प्रभावित लोगों को आपदा राहत से लाभ दिलाने को कहा. इस क्रम में कृषि मंत्री महतोडीह गांव गये और वहां भी लोगों की समस्याएं सुनीं. मौके पर मुखिया मुबारक अंसारी, मुखिया दिवाकर पासवान, 20सूत्री सदस्य अर्जुन हाजरा, शकील अंसारी, मुकेश राव, पंकज कुमार ,युवा अध्यक्ष संजय दत्ता, सिकंदर यादव, शंभू हाजरा, रंजीत राय, दीपक झा, अनिल राउत, छोटू सिंह, मुकेश राय, रोहित यादव, राजेश यादव, रणजीत यादव, विजय राय, सुनील राउत, सेफुल अंसारी, शाहबाज, मदन राय, सोनारायठाढ़ी 20सूत्री अध्यक्ष नजबुल अंसारी, जगन्नाथ पासवान, नीलेश कुमार उपस्थित थे.

दिवंगत नेताओं के परिजनों और घायल लोगों से मिले

क्षेत्र भ्रमण के दौरान कृषि मंत्री सुरसुरा गांव पहुंचे और दिवंगत कांग्रेसी नेता फौलादी मियां के निधन पर परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की. इस दौरान कृषि मंत्री नावाडीह गांव पहुंचे और जलसा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. कृषि मंत्री ने जलसा के सुचारू संचालन को लेकर सदस्यों के साथ चर्चा की. वहीं मनीगढ़ी चौक में सड़क दुर्घटना में घायल अशोक यादव के परिजनों से मिले और उनका कुशल क्षेम पूछा. इस क्रम में चंदना लखोरिया मोड़ पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी.

Also Read: देवघर के सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में छठी से 9वीं तक में 210 सीटें खाली, जल्द दूसरी मेरिट लिस्ट होगी जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें