संवाददाता, देवघर : रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में द्विवार्षिक शैक्षिक प्रदर्शनी के दूसरे दिन संध्या बेला में विवेकानंद ऑडिटोरियम में माइम व गिटार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. माइम कार्यक्रम का आयोजन रंगताल थियेटर, हालिसहर के रतन चक्रवर्ती एंड ग्रुप व गिटार कार्यक्रम का आयोजन सोभन कुमार घोष ने किया. रतन चक्रवर्ती एंड ग्रुप ने माइम प्रदर्शन के माध्यम से स्वार्थ (एकल), दोषी कौन है, सैलून-माइम, गोपाल भार आदि का प्रदर्शन कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. माइम एक कलाकार होता है, जो अपने दर्शकों से संवाद करने के लिए शब्दों के स्थान पर चेहरे के भाव और शरीर की हरकतों का उपयोग करता है. विद्यापीठ के संकाय सदस्य मयूख विश्वास ने माइम प्रदर्शन से परिचय कराया. मंच पर माइम व गिटार के कलाकारों का अभिनंदन विद्यापीठ के सचिव स्वामी जयंतानंद जी महाराज ने किया. इस मौके पर प्रिंसिपल स्वामी दिव्यसुधानंद जी महाराज, शिक्षक, संन्यासीगण सहित काफी संख्या में छात्र व अभिभावक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है