मारगोमुंडा के बड़ा चरपा के एक होटल में चल रही थी शराब की मिनी फैक्ट्री, भारी मात्रा में दारू बरामद

जिले के मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के बड़ा चरपा गांव स्थित शंकर रवानी के एक होटल में मारगोमुंडा थाने की पुलिस के सहयोग से देवघर व गिरिडीह उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली शराब सहित शराब बनाने के सामान आदि बरामद किया. छापेमारी का नेतृत्व देवघर उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव कर रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 2:08 AM

प्रभात खबर टोली, देवघर/मारगोमुंडा-जिले के मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के बड़ा चरपा गांव स्थित शंकर रवानी के एक होटल में मारगोमुंडा थाने की पुलिस के सहयोग से देवघर व गिरिडीह उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली शराब सहित शराब बनाने के सामान आदि बरामद किया. छापेमारी का नेतृत्व देवघर उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव कर रहे थे. जानकारी के अनुसार उक्त होटल में काफी दिनों से नकली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री संचालित थी. छापेमारी की भनक पाकर होटल मालिक फरार हो गया, किंतु एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. उत्पाद अधीक्षक संजय श्रीवास्तव के मुताबिक हिरासत में लिये गये व्यक्ति का नाम प्रद्युम्न साह है, जो गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. फिलहाल छापेमारी टीम उससे पूछताछ करने में जुटी है. उक्त स्थल से 52 कार्टून अवैध विदेशी शराब, पानी के बड़ी टंकी में तैयार 500 लीटर रंगीन शराब, चार लीटर कैरामल के अलावा भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के खाली कार्टून, खाली कांच के बोतल, स्टीकर, ढक्कन, पानी से भरे हुए प्लास्टिक के जार व शराब तैयार करने हेतु प्रयुक्त अन्य विभिन्न सामग्रियों को जब्त किया गया. उत्पाद अधिकारियों के अनुसार कार्टून में प्लास्टिक टेरा पैक में तैयार शराब भरा था, जिस पर फॉर सेल उत्तर प्रदेश लिखा हुआ है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शंकर मारगोमुंडा थाने से गंभीर अपराध के मामले में जेल गया था और हाल के कुछ माह पूर्व बेल पर निकला. उसके बाद से ही अवैध शराब कारोबार में जुट गया. उन्होंने लेबोरेट्री भेजकर बरामद शराब की जांच कराने की बात कही है. छापेमारी टीम में उत्पाद इंस्पेक्टर कुंदन कुमार कौशल, उत्पाद एसआई मणिकांत कुमार, किशोर कुमार, मिथिलेश कुमार, पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार, थाना प्रभारी तरुण बाखला समेत उत्पाद सुरक्षा बल व पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version