संवाददाता, देवघर . देवीपुर थाना क्षेत्र के बरगुनियां में मेसर्स शिवी मिनरल्स में अवैध तरीके से पत्थर का खनन कर बिहार तक सप्लाई हो रही है. शिवी मिनरल्स के लीज की अवधि खनन विभाग से समाप्त हो चुकी है. शुक्रवार को जिला खनन पदाधिकारी सुभाष रविदास ने देवीपुर थाने की पुलिस बलों के साथ दोहोसोहो गांव के आजाद चौक पर छापेमारी अभियान चलाया. इस छापेमारी अभियान में कुल चार हाइवा पकड़े गये, इसमें दो हाइवा में स्टोन बोल्डर व दो हाइवा में स्टोन डस्ट था. हाइवा को लेकर छापेमारी टीम जब देवीपुर थाने पहुंच रही थी तो तीन हाइवा लेकर ड्राइवर भाग गये व एक ही हाइवा स्टोन डस्ट लेकर टीम थाने पहुंच पायी. कुल दो स्टोड बोल्डर व एक स्टोन डस्ट वाला हाइवा लेकर भागने में ड्राइवर सफल हो गया. इस मामले में जिला खनन पदाधिकारी ने देवीपुर थाना में चारों हाइवा मालिक सहित बरगुनियां के मेसर्स शिवी मिनरल्स के मालिक व क्रशर संचालक सिमरन इंटरप्राइजेज के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिला खनन पदाधिकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर 3:20 बजे छापेमारी के क्रम में दो हाइवा में स्टोन डस्ट बगैर चालान का पाया गया, जबकि तीसरा हाइवा में स्टोन बोल्डर का चालान तो पाया गया, लेकिन जांच में चालान की समय सीमा सुबह 11:17 बजे ही समाप्त हो चुकी थी. ड्राइवर से पूछताछ में छापेमारी टीम को बताया गया कि बगैर नंबर वाला हाइवा बरगुनियां के दिलीप राय की है. जिला खनन पदाधिकारी के अनुसार इसमें तीन हाइवा में धोबवा मौजा के क्रशर सिमरन इंटरप्राइजेज से डस्ट व बोल्डर लोड किया गया था, जबकि हाइवा स्टोन डस्ट मेसर्स शिवी मिनरल्स से लोड किया गया था. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि सिमरन इंटरप्राइजेज व मेसर्स शिवी मिनरल्स के विरुद्ध पहले भी जन शिकायत प्राप्त हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है