दो कमरे में अस्पताल चला कर आयुष्मान राशि की हुई है लूट, होगी जांच : डॉ इरफान अंसारी

प्रदेश के स्वास्थ्य सह खाद्य आपूर्ति मंत्री व आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शुक्रवार को मधुपुर में कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल में सदर अस्पताल स्तर की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 10:32 PM

मधुपुर. प्रदेश के स्वास्थ्य सह खाद्य आपूर्ति मंत्री व आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शुक्रवार को मधुपुर में कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल में सदर अस्पताल स्तर की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से मरीज को नि: शुल्क दवा, खून जांच, एक्स-रे सहित गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड नि: शुल्क होगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में दो कमरे में अस्पताल चलाकर आयुष्मान राशि की लूट हुई है उसकी जांच कराई जायेगी. अब 50 बेड के अस्पताल को ही आयुष्मान की सुविधा होगी. राज्य में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था सुधार के लिए ईमानदारी से प्रयास किया जायेगा. व्यवस्था सुधार करना कठिन टास्क है. पर जल्द ही योजनाबद्ध तरीके से इस पर बेहतर काम किया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना है. लोगों को स्वास्थ्य लाभ की गारंटी मेरी पहली प्राथमिकता है. राज्य में जो भी लाइसेंसी प्राइवेट अस्पताल संचालित हो रहे हैं. वह आम जनता से अच्छा व्यवहार करें. उनके यहां यदि मरीज की इलाज के दौरान मौत हो जाती है तो बगैर पैसा लिए परिजनों को शव सौंप दें. यह उनका अनुरोध है. यदि कोई अस्पताल इसकी अनदेखी करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री ने विश्वास के साथ स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा उन्हें सौंपा है, उस पर खरा उतरेंगे. कहा कि स्थानीय विधायक सह मंत्री हफीजुल हसन के साथ मिलकर मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल का जल्द निरीक्षण करेंगे ताकि यहां की व्यवस्था सुधार हो सके. कहा कि वे मधुपुर में जन्मे और पले बढ़े है. इसलिए मुझसे यहां के लोगों की बड़ी अपेक्षा है. उन्होंने कहा कि लोगोें की उम्मीदों को पूरा किया जायेगा. मौके पर सुभाष सिंह, कन्हैया लाल कन्नू समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version