पीपुल्स फ्रेंडली हों अधिकारी, प्रखंडों को करें सशक्त : दीपिका

मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि आप पीपुल्स फ्रेंडली हों और आगे आकर लोगों का काम करें. प्रखंड सरकार का चेहरा है, इसलिए प्रखंडों को सशक्त करें ताकि लोगों को अपने काम के लिए कई दिनों तक नहीं आना पड़े.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 9:03 PM

प्रमुख संवाददाता, देवघर : झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह देवघर सर्किट हाउस पहुंचीं. उन्होंने ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य विभाग और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की समीक्षा की. बैठक में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि आप पीपुल्स फ्रेंडली हों और आगे आकर लोगों का काम करें. प्रखंड सरकार का चेहरा है, इसलिए प्रखंडों को सशक्त करें ताकि लोगों को अपने काम के लिए कई दिनों तक नहीं आना पड़े. उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालय को भी सशक्त और सुविधा संपन्न बनाना है. पंचायत सचिवालय सशक्त होंगे, तो ग्रामीणों की समस्या का समाधान उनके पंचायत में ही हो जायेगा, उन्हें प्रखंडों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. इसके लिए अधिकारियों को काम करने को कहा गया है.

ग्रामीण विकास के पेंडिंग कामों में तेजी लायें

मंत्री ने कहा कि चुनाव के कारण कार्य में शिथिलता आ गयी थी. अब अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि ग्रामीण विकास की पेंडिंग योजनाओं को जल्द पूरा करायें. ग्रामीण सड़कें जो जर्जर हो चुकी हैं, मेंटनेंस के लायक हैं उसे बारिश शुरू होने से पहले दुरुस्त करवायें. इसके लिए प्लान तैयार कर लें.

प्रशिक्षण में पंचायत प्रतिनिधियों को मिले सारी सुविधाएं

पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थान के कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि यहां जितने भी प्रशिक्षण चलते हैं, पंचायत प्रतिनिधियों को सारी सुविधाएं मिले. इसमें कोई कोताही या अनियमितता नहीं बरतें. बैठक में डीडीसी नवीन कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

मंत्री दीपिका ने भाजपाइयों को दी सलाह : पीएम से कहें देशभर की महिलाओं के लिए लायें मंईयां सम्मान योजना

देवघर. भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. मंईयां सम्मान योजना का विरोध करते-करते तो उन लोगों ने इंडिया गठबंधन को 56 सीट जीता दिया. महिलाओं ने भाजपा को विपक्ष में बैठा दिया. उक्त बातें ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने देवघर सर्किट हाउस में कही. उन्होंने कहा कि भाजपाइयों को मेरी सलाह है कि आप लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहें कि देशभर की महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना लायें, देशभर की महिलाओं को लाभ पहुंचायें. बेकार का अनर्गल प्रलाप नहीं करें. इंडिया गठबंधन ने जो वादा राज्य की जनता से किया है, उसे अवश्य पूरा करेगी.

हाइलाइट्स

देवघर पहुंचीं ग्रामीण विकास मंत्री, अधिकारियों संग बैठक कर दिये निर्देश

पंचायत सचिवालयों को सशक्त करेंगे, ताकि लोगों को प्रखंडों की दौड़ नहीं लगानी पड़े

बारिश से पहले जर्जर सड़कों को दुरुस्त करवायें

पेंडिंग योजनाओं को जल्द पूरा करवायें

पंचायतीराज संस्थान में प्रशिक्षण के दौरान मिले सारी सुविधाएं

प्रखंड सरकार का चेहरा, अधिकारी आगे आकर लोगों का काम करें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version