19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर विधानसभा में भारी बहुमत से कामयाब होना है : हफीजुल

अल्पसंख्यक कल्याण सह पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने पथलचपटी स्थित अपने आवासीय परिसर में झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ मधुपुर विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक की.

मधुपुर.

अल्पसंख्यक कल्याण सह पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने पथलचपटी स्थित अपने आवासीय परिसर में झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ मधुपुर विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक की. इसमें लोकसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए विधानसभा चुनाव की रणनीति बनायी गयी. मंत्री ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता चुनाव में बढ़त बनाते हुए विधानसभा से नौ हजार से अधिक वोटों से आगे रहे. इसके लिए मधुपुर विधानसभा की जनता का धन्यवाद. करौं पौराणिक-धार्मिक स्थल है. हमारा प्रयास होगा कि करौं ग्राम को नगर पंचायत बनाया जाये, जिससे यहां सड़क-जलजमाव की समस्या का निदान हो सके. जनता ही हमारी ताकत है. हम अपने कार्यकर्ताओं के मान सम्मान पर कभी आंच नहीं आने देंगे. कहा कि जहां भी जिस तरह की जरूरत हो हर समुदाय के बीच में जाकर उनकी मांगों को पूरा करेंगे. हम हमेशा जनता के साथ सदैव खड़ा नजर आएंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि गरीबों की सेवा करें. सरकार की उपलब्धियाें और योजनाओं को बतायें. आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से हम सबको कामयाब होना है. इसके लिए आज से ही संकल्पित होकर अपने क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभायें. मौके पर देवघर जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अबुतालिब अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष शाकिर अंसारी, मारगोमुंडा प्रखंड अध्यक्ष सोहन मुर्मू, देवीपुर प्रखंड अध्यक्ष जुलेश मरांडी, भागीरथ गोस्वामी, मुर्शीद, सोहराब अंसारी, सुधीर मंडल, अल्ताफ हुसैन, मुरारी पांडेय, शशि दास, सपन मिश्रा, गुलाम अशरफ, राजेश दास, लखन किस्कू, सुबाल सिंह, कलाम शेख, नसरुल शेख, खैबर शेख, देवघर जिला मीडिया प्रभारी समीर आलम, शहीद फेकू, मुकेश रवानी, मिट्ठू सिंह, हाजी अल्ताफ हुसैन, जानुद्दीन खान, पप्पू ,कैलाश यादव, विनोद वर्मा धनंजय वर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें