12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

9.88 करोड़ से मधुपुर में बनेगा मॉडल टाउन हॉल, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस : हफीजुल हसन

नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन ने शनिवार को कई योजनाओं से होने वाले निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास किया और नगर परिषद के कार्यालय भवन का उद्घाटन किया.

मधुपुर . प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन ने शनिवार को स्थानीय नगर परिषद परिसर में आयोजित समारोह में नये भवन का उद्घाटन किया, साथ ही नगर भवन के लिए शिलान्यास किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि मधुपुर में मॉडल टाउन हॉल का निर्माण 9.88 करोड़ की लागत से होगा. झारखंड का यह पहला टाउन हॉल होगा, जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. मंत्री ने इस दौरान दो करोड़ 19 लाख की लागत से बने नगर परिषद के कार्यालय भवन का उद्घाटन किया. इसके अलावा पंपू तालाब के पास बनने वाले छठ घाट के लिए शिलान्यास किया. बतााय कि दो चरण में छठ घाट का निर्माण 1. 34 करोड की लागत से होगा. गड़िया में स्थित लतिका मुर्मू चिल्ड्रन पार्क के जीर्णोद्धार के लिए भी शिलान्यास किया. तीन करोड़ की लागत से पार्क का जीर्णोद्धार किया जायेगा. पार्क में मधुपुर की पहली महिला नगर परिषद अध्यक्ष दिवंगत लतिका मुर्मू की प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में 1020 सोलर लाइटें और 23 मास्ट लाइटें लगायी जायेगी. क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में 14 करोड़ की लागत से सड़क का कालीकरण और पांच करोड़ की लागत से नाली का निर्माण कराया जायेगा. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सुरेंद्र किस्कू , अरविंद यादव, पंकज पीयूष, जिप सदस्य फारूक अंसारी, प्रकाश मंडल, अबू तालिब अंसारी, संजय शर्मा, संजय कुमार मुर्मू गुड्डू, नंदा यादव, मनोहर दास,अल्ताफ हुसैन,अंजू यादव, पंकज प्युष, समीर आलम, अमरिका यादव, शबाना परवीन, जुगल यादव, अमित राणा समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें