11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री हफीजुल ने मारगोमुंडा के कई गांवों का दौरा कर लोगों से मांगा आशीर्वाद , 28 को करेंगे नामांकन

झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन ने मारगोमुंडा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की और क्षेत्र में विकास को आगे बढ़ाने के लिए समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि वह 28 को नामांकन करेंगे.

मारगोमुंडा . झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन ने प्रखंड क्षेत्र के खरजोरी, कानों, मारनी, महुआ टांड़, दुधानी, पारोजोरी, पंचरूखी, मुरली पहाड़ी, छातापाथर, लहरजोरी समेत अन्य गांवों का दौरा किया. इस दौरान ग्रामीणों से हाल जाल जाना. मौके पर मंत्री ने कहा कि झारखंड में चुनाव की घोषणा हो चुकी है. चुनाव में मतदाताओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना है. कहा कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी 20 नवंबर को मतदान की घोषणा हुई है. कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार में अनगिनत कल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर उतारा गया है, जिसमें मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, बिजली बिल माफी योजना, किसानों के केसीसी ऋण माफी योजना, सर्व जन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले योजना समेत अन्य योजनाओं से ग्रामीणों को सीधे लाभान्वित किया गया है. आने वाले दिनों में फिर से सरकार बनने पर अनेकों कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया जायेगा. उन्होने कहा कि क्षेत्र में सड़कों को दुरुस्त किया गया, साथ ही पुल पुलियों का निर्माण कराया गया. खेल मैदान से लेकर डिग्री कालेज बनाने का रास्ता साफ किया गया. कहा कम समय में अधिक से अधिक काम करने का प्रयास किया गया. इस दौरान उन्होंने लोगों से एक बार अपना आशीर्वाद देने को कहा.ताकि अधूरे कार्य को पूरा करते हुए दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी के सपने को साकार कर सके. उन्होने कहा आगामी 28 अक्तूबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. राज्य सरकार की योजनाएं बताकर मांगा आशीर्वाद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें