श्रावणी मेले में देवतुल्य कांवरियों को उपलब्ध करायें समुचित सुविधा : हफीजुल

मंत्री हफीजुल हसन ने डीसी व अन्य अधिकारियों के साथ की जिलास्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को श्रावणी मेले के दौरान कांवरिया श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को कहा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 9:35 PM

मधुपुर . प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन ने शनिवार को स्थानीय नगर परिषद कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक की, जिसमें 22 जुलाई से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी व सरकार की तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने व जरूरतमंद को लाभान्वित करने को लेकर चर्चा की व दिशा निर्देश दिये. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को तीन माह के अंदर धरातल पर उतारने का काम करें. ताकि क्षेत्र के गरीब, कमजोर, लाचार लाभुक सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठा सके. इस दौरान मंत्री ने पेयजल, स्वास्थ्य शिक्षा, पथ, बिजली समेत तमाम बुनियादी जरूरतों से संबंधित विभागों की बारी-बारी से समीक्षा की. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य देवघर में 22 जुलाई से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर चर्चा करनी थी. सभी अधिकारियों व पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि श्रावणी मेले में देवघर आने वाले देवतुल्य कांवरियों को समुचित सुविधा उपलब्ध करायें . ताकि राज्य सरकार की उपलब्धियां और कामकाज से अवगत हो सके और उनके बीच झारखंड राज्य का अच्छा संदेश जा सके. इस दौरान मंत्री ने उपायुक्त से श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर विस्तृत जानकारी ली. बैठक से पहले डीसी विशाल सागर सहित अन्य पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर मंत्री हफीजुल हसन का अभिनंदन किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन डीडीसी नवीन कुमार ने किया. मौके पर मधुपुर बीडीओ संजय कुमार समेत सभी प्रखंडों के बीडीओ उपस्थित थे. वहीं मधुपुर के सीओ यामुन रविदास, चंद्रशेखर तिवारी, नप की प्रशासक शिखा कुमारी समेत जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर पदाधिकारियों को मंत्री ने दिया निर्देश

मंत्री ने कहा कि 21 से 49 साल की महिलाओं के लिए पेंशन राशि की सरकार ने घोषणा की है. इसे शत प्रतिशत अमलीजामा पहनाने की दिशा में पदाधिकारी पूरी तत्परता से काम करें, साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में तेजी लाने में पदाधिकारी जुटें. कहा कि पेंशन राशि के मामले में अगर किसी तरह की त्रुटि या परेशानी आती है तो 10 दिन के अंदर इसे दूर कर लें. उन्होंने सड़क निर्माण में आने वाली बाधाओं में समन्वय स्थापित कर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समस्या दूर करने के बारे में कहा. ताकि निर्माण कार्य में तेजी आ सके. मधुपुर में व्याप्त जल संकट के संदर्भ में कहा कि विभागीय पदाधिकारी को दिशा निर्देश दे चुके है. मधुपुर में पेय जलापूर्ति योजना को तीन माह के अंदर चालू करने का निर्देश दिया गया है. वहीं विधानसभा चुनाव से पहले जनहित से जुड़ी योजनाओं को जल्द पूरा करने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version