अखाड़ा कंपीटिशन में हैरतअंगेज खेल दिखाने वाले प्रतिभागियों को मंत्री ने किया पुरस्कृत

मधुपुर में नौजवान क्लब अखाड़ा कमेटी ने चैंपियन ट्राफी का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न क्लब से जुड़े खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज खेल दिखाये. खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें पुरस्कृत किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 8:34 PM

मधुपुर. शहर के खलासी मोहल्ला चौक पर नौजवान क्लब अखाड़ा कमेटी के द्वारा जेडए अंसारी मेमोरियल चैंपियन ट्राफी का आयोजन किया गया. कंपीटीशन में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन, एसडीओ आशीष अग्रवाल, एसडीपीओ सुमित सौरव लकड़ा उपस्थित थे. मौके पर मंत्री ने कहा कि त्याग और बलिदान का संदेश देने के लिए हजरत इमाम हुसैन ने कर्बला में अपनी शहादत दी. आज के युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है. उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर अखाड़ा खेलने के लिए शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर अखाड़ा कंपीटिशन में हुसैनी क्लब पटवाबाद प्रथम, स्टार स्पोटिंग क्लब लखना ने दूसरे स्थान प्राप्त किया, जबकि यू क्लब मदीना ने तीसरा व स्टार क्लब खलासी मोहल्ला चौथा स्थान पर रहे. विजेता टीम को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. इस दौरान विभिन्न जगहो से आये खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को अचंभित कर दिया. मौके पर कमेटी के अंसार अली, सज्जाद हुसैन, हसनजान अंसारी, अंजुम हुसैन, अल्ताफ हुसैन, मो. समीद, कल्लू, कैसर, संजर, सिकंदर, नईम, आकीब, आफताब, लाडला, जमील, इबरार, हसीब आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version