12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन के हकदार को मिलेगा वाजिब मुआवजा : हफीजुल हसन

प्रस्तावित बुढ़ैई जलाशय का मंत्री ने किया निरीक्षण

मधुपुर. प्रखंड के बुढ़ैई में प्रस्तावित जलाशय योजना का सोमवार को अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने निरीक्षण किया. उन्होंने विभागीय अधिकारियों व अभियंता से प्रस्तावित डैम का डिजाइन व ड्राइंग देखा. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह योजना अगर पूर्ण होती है तो इससे 86 गांव के हजारों लोग लाभान्वित होंगे. योजना को लेकर आठ गांव के लोगों को मुआवजा दे दिया गया है. वहीं, मौके पर विस्थापितों के गांव का एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री हफीजुल से मिलकर अपनी बातों को रखा. लोगों ने कहा कि विभाग द्वारा सही तरीके से सर्वे नहीं किया गया है, जिससे जो मुआवजे के वाजिब हकदार हैं, उन्हें मुआवजा नहीं मिल पा रहा है. इसमें कई ऐसे गांव अब भी छूटे हुए हैं. ग्रामीणों ने मांग की है कि सरकार का जो विस्थापन व पुनर्वास नीति है उसके आधार पर सभी को मुआवजा और पुनर्वासित किया जाये. इस दौरान मंत्री ने बुढ़ैई स्थित जल संसाधन विभाग परिसर में पौधरोपण किया. साथ ही विभाग के कार्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की, जहां विभाग के अभियंता द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से इस प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी दी गयी. मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि बुढ़ैई डैम प्रोजेक्ट में कुछ समस्या है, उसको वे लोग सॉर्टआउट करेंगे. चाहे वो मुआवजा का हो, पुनर्वास का हो या और जो भी मामला हो हमलोग बैठक करके उसको दूर करेंगे. उन्होंने कहा कि जमीन के महत्व को हम जानते हैं. यह बहुत बड़ी योजना है, पर इस योजना की शुरुआत किसी को दुखी करके नहीं होगा. सभी के सहमति से योजना को आगे बढ़ाया जायेगा. मौके पर विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे. —————————————————– प्रस्तावित बुढ़ैई जलाशय का मंत्री ने किया निरीक्षण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें