23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री हफीजुल ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का किया दौरा, लोगों से मांगा समर्थन

मंत्री हफीजुल हसन ने मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के करौं व मारगोमुड़ा के कई गांवों का दौरा किया और लोगों से समर्थन मांगा. मंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान किये गये कार्यों और हेमंत सरकार की योजनाओं के बारे में बताया.

फोटो- 10 कैप्शन- लोगों से मिलते हफीजुल प्रभात खबर टोली, करौं / मारगोमुंडा . मंत्री हफीजुल हसन ने शुक्रवार को प्रखंड के कोल्होड़ मोड़, संथाली सिमरा, रंगा सिरसा, टेकरा, कसैया समेत अन्य गांवों का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा. वहीं मतदाताओं को चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेनी की अपील की. कहा कि उनके पिता दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी ने 40 वर्षों तक मधुपुर के लोगों की सेवा की. वहीं मधुपुर के लोगों ने उपचुनाव में मुझे भी आशीर्वाद देकर विधायक बनाया. कहा कि सड़क, बिजली, आइटीआइ कॉलेज, छात्राओं के लिए डिग्री कॉलेज, पुल-पुलिया सहित अनेकों कार्य किये हैं. वहीं बताया कि हेमंत सरकार ने बिजली माफ़ी योजना, मंईयां सम्मान योजना, कृषि लोन माफ़ी योजना सहित अनेकों योजना से लोगों को सीधा लाभ पहुंचाया है. मौके पर पूर्व जिप सदस्य इमरान अंसारी, प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष गुलाम असरफ, भागीरथ गोस्वामी, मुकेश रवानी, प्रह्लाद दास, रोहित यादव, शहाबुद्दीन अंसारी, मिथिलेश सिंह, संजय यादव, अजीज अंसारी, कलाम, पवन मंडल, राजेंदर दास आदि मौजूद थे. वहीं मंत्री ने मारगोमुंडा क्षेत्र के चेतनारी, साहू टोला, हुसैनी टोला, जमुनियाटांड, मुरगाडंगाल, पंदनिया, फागो आदि गांवों का भी दौरा किया और ग्रामीणों से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन व कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने जनहित में मधुपुर क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है. इसलिए एक बार फिर से मौका दें. ताकि अधूरे कार्य को पूरा करते हुए मधुपुर का विकास किया जा सके. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं की शिक्षा के लिए कई काम करने बाकी है. कुछ काम किये गये है. वहीं ग्रामीणों क्षेत्र के लिए नयी योजनाओं से लोगों को लाभ पहुंचाया जायेगा. इस अवसर पर, युसूफ अंसारी, मिठू सिंह, संजय यादव, अजीज अंसारी, संजय गोस्वामी, पवन मंडल, राजेंद्र दास, गोपाल दास, कमल दास, गुही दास, पूरन यादव समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें