Loading election data...

मंत्री हफीजुल ने 6.34 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क के लिए किया शिलान्यास

मधुपुर के दुधानी, भौराटांड होकर आस्ता जाने वाली सड़क के निर्माण के लिए मंत्री ने शिलान्यास किया. उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 10:39 PM

मधुपुर . प्रखंड क्षेत्र के चोंगाखार मुख्य पथ से दुधानी, भौराटांड होकर आस्ता तक जाने वाली सड़क के निर्माण के लिए प्रदेश के नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन ने बुधवार को शिलान्यास किया. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह नगर विकास मंत्री ने बताया कि छह करोड़ 34 लाख की लागत से सड़क का निर्माण होगा. मौके पर सभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में 48 सड़कों की मरम्मत का काम चल रहा है,.साथ ही 10 सड़क का नवनिर्माण कार्य कराया जा रहा है. 30 सड़कों के लिए टेंडर की प्रकिया जल्द होने वाली है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी मोर्चा पर काम कर रही है. जल्द ही दिव्यांगो की पेंशन राशि में बढ़ोतरी कर 2500 रुपये कर दिया जायेगा. कहा कि सरकार लगातार क्षेत्र की मूलभूत सुविधाएं बनाने के लिए कटिबद्ध है. महिला सम्मान के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा 21 से 49 वर्ष तक के महिलाओं को 1000 हजार की पेंशन शुरू होने वाली है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा यह लोग जाति के नाम पर लोगों को बांटने का काम करते है. कहा कि मधुपुर में महिला कॉलेज, आईटीआई कॉलेज चालू किया गया है. बताया कि जल्द ही दो डिग्री कॉलेज खुलेगा. मौके पर 20सूत्री प्रखंड अध्यक्ष दिनेश्वर किस्कू, सहायक अभियंता शोभा मुर्मू, पूर्व नप अध्यक्ष फ़ैयाज़ केशर, मो. शाहिद, साकीर अंसारी, अबू तालिब अंसारी, रजनी मुर्मू, मोबिन शेख, मो. शफार, मो. अनवर, मो. हैदर, मो. शफीक, युगल यादव, नित्यानंद सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version