Deoghar news : प्रवासी मजदूर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर ही दूसरे राज्यों में काम के लिए निकलें : मंत्री
देवघर समाहरणालय परिसर से मंत्री ने श्रम विभाग के जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान मजदूरों को सेफ्टी किट के तहत एक हजार रुपये के चेक दिये गये.
संवाददाता, देवघर . समाहरणालय परिसर में शनिवार को राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग के मंत्री संजय प्रसाद यादव, देवघर विधायक सुरेश पासवान व डीसी विशाल सागर ने संयुक्त रूप से जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मंत्री ने कहा कि जागरुकता रथ के माध्यम से श्रम विभाग संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा. ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को सरकार की योजनाओं से जोड़ा जा सके. मंत्री ने जिले के प्रवासी श्रमिकों से अपील करते हुए कि वे अपना निबंधन कराकर ही दूसरे राज्यों में कार्य करने के लिए जायें. उन्होंने कहा कि श्रम विभाग की संचालित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए मजदूरों को ऑनलाइन निबंधन कराना जरूरी है. प्रवासी श्रमिक, असंगठित श्रमिक और निर्माण श्रमिक प्रज्ञा केंद्र में जाकर या श्रमाधान पोर्टल पर निःशुल्क निबंधन करा सकते हैं. इस दौरान मंत्री ने विभाग की निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना के तहत एक हजार रुपये की राशि श्रमिकों को प्रदान की, साथ ही गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस मौके पर डीडीसी नवीन कुमार, एसी हीरा कुमार, एसडीओ रवि कुमार, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, श्रम अधीक्षक विनित कुमार सिंह, गोपनीय शाखा प्रभारी मुकेश कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है