Deoghar News : विभाग के सुस्त और काम नहीं करने वाले अफसर नपेंगे : संजय यादव

झारखंड के श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव शनिवार को देवघर पहुंचे. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ और बासुकिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद देवघर सर्किट हाउस में विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं से भी मिले.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 8:47 PM

प्रमुख संवाददाता, देवघर : झारखंड के श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव शनिवार को देवघर पहुंचे. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ और बासुकिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद देवघर सर्किट हाउस में विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं से भी मिले. उनके साथ देवघर विधायक सुरेश पासवान भी थे. विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि विभाग की राज्य स्तरीय समीक्षा हमने की है. बहुत कुछ मिला है. बहुत काम करने की जरूरत है. सभी अधिकारियों को टास्क दिया गया है. एक माह में विभाग का काम धरातल पर दिखने लगेगा. उन्होंने कहा कि श्रम नियोजन, कौशल विकास और उद्योग विभागों के काम बहुत सुस्त चल रहे हैं. अफसर सुस्त हो गये हैं. ऐसे अफसरों को चिह्नित किया जा रहा है. सुस्त और काम नहीं करने वाले अफसर नपेंगे.

बिना रजिस्ट्रेशन कराये बाहर नहीं जायें मजदूर

मंत्री संजय ने अधिकारियों को स्पष्ट कहा है कि झारखंड का एक भी मजदूर बिना रजिस्ट्रेशन के विदेश या दूसरे राज्यों में काम करने के लिए नहीं जायें, ये विभाग सुनिश्चित करे. मजदूरों से भी अपील है कि रजिस्ट्रेशन करवाकर ही जायें. मंत्री ने कहा कि झारखंड में दलालों और बिचौलियों के माध्यम से मजदूर विदेश या दूसरे राज्यों में काम करवाने के लिए ले जाये जाते हैं. वे यदि वादाखिलाफी करते हैं, तो उनकी खैर नहीं है. देखा जा रहा है कि बिचौलिये वादा कुछ करते हैं, वहां जाकर मजदूरी कुछ दिया जाता है. बंधक बनाकर काम करवाया जाता है. दुर्घटना हो या कार्य के दौरान मौत हो जाये, तो उन्हें कुछ नहीं मिलता है. इसलिए रजिस्ट्रेशन रहेगा तो संबंधित कारखाने या फर्म से सरकार मुआवजा भी दिलवायेगी और राज्य सरकार के स्तर से भी सहायता पहुंचायी जायेगी. विभाग दलालों और बिचौलियों पर पैनी निगाह रखे.

उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए होगा काम

उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे. कोशिश होगी कि झारखंड में नये उद्योग खुलें ताकि यहां के लोगों को यहीं रोजगार मिले, उन्हें पलायन नहीं करना पड़े. विभाग की आय कैसे बढ़े, इस पर काम करने की जरूरत है. बैठक में श्रम, कौशल विकास और उद्योग विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

इंडिया गठबंधन के नेताओं से मिले श्रम मंत्री

देवघर.

श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव के देवघर पहुंचने पर जिले के इंडिया गठबंधन के नेताओं का हुजूम सर्किट हाउस में उनसे मिलने पहुंचा. साथ ही बिहार के बांका जिले के भी कई नेता पहुंचे थे. देवघर में कांग्रेस, झामुमो और राजद सहित अन्य गठबंधन दलों के नेता मंत्री से मिले, उनका बुके देकर स्वागत किया. इस दौरान राजद के जिलाध्यक्ष प्रो फनीभूषण यादव, भूतनाथ यादव, प्रमोद यादव, कृष्णा सिंह यादव, मनोरंजन यादव, राजकुमार गुप्ता, हैदर खान के साथ गठबंधन दलों के जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल, युवा अध्यक्ष कुमार राज, बासुकी पंडित, मणिकांत यादव, किशोर ठाकुर, सिराज अंसारी, पारस यादव, गुलाब यादव, नरेश यादव, चंदन, इलियास अंसारी, रामांकत कुमार, नूनू खान, सागर गुप्ता, बबली खान आदि मौजूद थे.

हाइलाइट्स

श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव पहुंचे देवघर, अधिकारियों के साथ बैठक किये, कार्यकर्ताओं से मिले

मंत्री ने कहा : काम के लिए बाहर ले जाने वाले दलालों और बिचौलियों ने गड़बड़ी की तो खैर नहीं

-राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए तैयार हो रहा ब्लू प्रिंट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version