मंत्री हफीजुल हसन ने लोगों का जताया आभार
मंत्री का माला पहनकर किया स्वागत
मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के लहरजोरी, उधोडीह, टटकजोरी, बेहरा पहाड़ी, छातापाथर, चरघारा समेत विभिन्न गांवों में शनिवार को प्रदेश के जल संसाधन सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने दर्जनों समर्थकों के साथ क्षेत्र भ्रमण करते हुए जीत को लेकर जनता का आभार जताते हुए अभिवादन किया. इस दौरान विभिन्न स्थानों पर मंत्री हफीजुल हसन का माला पहनकर स्वागत किया गया. साथ ही झारखंड सरकार में मंत्री पद के शपथ लेने के बाद पहली बार क्षेत्र पहुंचने के उपरांत कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ आभार यात्रा में जगह-जगह रुककर मंत्री ने लोगों को बधाई देते हुए आगे बढ़ते गये. वहीं, समर्थकों ने मंत्री बनने की बधाई दी. मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि यह जीत मेरी नहीं बल्कि जनता की जीत हुई है. कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो दायित्व मुझे सौंपा है, उसे निष्ठा पूर्वक निभायेंगे. कहा कि पूर्व में छोटे कार्यकाल के दौरान बेहतर काम करने का प्रयास किया. कहा कि आप लोगों ने दोबारा मौका दिया है. इसके लिए शुक्रिया. मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, समर्थक समेत ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है