Deoghar news : शादी का झांसा देकर किशोरी का किया यौन शोषण, अश्लील तस्वीर भी किया वायरल
थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी का यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है.. पिता का आरोप है कि आरोपी मासूम ने उसकी बेटी की अश्लील तस्वीर भी वायरल कर दी है.
मधुपुर. थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा को शादी का झांसा देकर पिछले छह माह से यौन शोषण किये जाने का मामला सामने आया है. यौन शोषण के बाद छात्रा की अश्लील तस्वीर भी वायरल कर दी. घटना को लेकर किशोरी के पिता ने यौन शोषण करने व अश्लील तस्वीर वायरल करने का मामला थाना में दर्ज कराया है. पीड़िता के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए कहा है कि उसकी बेटी शहर के एक विद्यालय में नौवीं कक्षा की छात्रा है. विद्यालय जाने- आने के क्रम में 21 वर्षीय युवक मो. मासूम उसके साथ छेड़खानी करता था. उन्होंने बताया कि वे और उसकी पत्नी काम करने बाहर चले जाते थे. इसी क्रम में बेटी को अकेली पाकर आरोपी युवक फोन से संपर्क कर घर भी आता- जाता था. बेटी को शादी का झांसा देकर करीब छह माह तक यौन शोषण करता रहा. इस दौरान उसकी नग्न फोटो और वीडियो बना ली, जब बेटी शादी का दबाव बनाने लगी तो आरोपी युवक ने अपने मोबाइल से बेटी का अश्लील फोटो वायरल कर दिया. इस घटना के बाद उसकी बेटी घर में काफी तनाव में रहने लगी. बेटी से पूछने पर पूरी घटना के संबंध में जानकारी दी. इसके बाद थाना पहुंच कर मामला को दर्ज कराया. आरोपी युवक पुलिस पकड़ से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है