सभी जिलों में खोले जायेंगे अल्पसंख्यक आवासीय प्लस टू स्कूल : हफीजुल
अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने विभाग बंटवारे के बाद कहा कि पुराने लंबित पड़े कामों को तेजी से पूरा करना उनकी प्राथमिकता
प्रतिनिधि, मधुपुर
प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने विभाग बंटवारे के बाद कहा कि पुराने लंबित पड़े कामों को तेजी से पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रदेश के पांचों प्रमंडल में नवोदय विद्यालय की तर्ज पर छह अल्पसंख्यक आवासीय प्लस टू विद्यालय चालू जल्द कराये जायेंगे. इसके बाद प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक विद्यालय खोला जायेगा, जिसमें पढ़ाई के साथ रहना-खाना भी नि:शुल्क मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा एमएसडीपी योजना में 400 करोड़ का लंबित कार्य को जल्द पूरा कराया जायेगा.जल संसाधन विभाग की होगी समीक्षा
मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रस्तावित बुढ़ैई जलाशय योजना व कृष्णा सागर डैम पर आगे काम को लेकर जनता से उनका पक्ष जाना जायेगा और लाभ- हानि को देखते हुए जरूरत के हिसाब से काम में तेजी लाया जायेगा. जल संसाधन विभाग की समीक्षा के बाद योजना तैयार कर लागू किया जायेगा. कहा कि मधुपुर में नगर विकास समेत अन्य विभागों से करोड़ों की योजना का आधारशिला पिछले कुछ महीनों में रखा गया था. उन सभी को प्राथमिकता के आधार पर कार्य को पूरा किया जायेगा. कहा कि अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर ढंग से योजना को लागू किया जायेगा, जिससे समय पर लाभ मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है