मधुपुर . थाना क्षेत्र के लखना व पोखरिया डोमागढ़ा में अपराधियों ने लगातार तीन जगहों पर एक के बाद एक बम विस्फोट किया. लगातार बम विस्फोट से इलाके में दहशत का माहौल हाल है. घटना के संबंध में बताया जाता है बाइक पर सवार होकर पहुंचे अपराधियों ने लखना मोहल्ला स्थित परवीन नर्सिंग होम की दीवार पर सबसे पहले बम फेंका, जिससे ज़ोरदार धमाका हुआ. लोग कुछ समझ पाते इसी बीच दूसरा धमाका करीब दो सौ मीटर की दूरी पर नौशाद अंसारी के घर के निकट हुआ. नौशाद के गेट पर बम फेंक कर धमाका किया गया. इसके बाद इसी रास्ते होकर पोखरिया डोमागढ़ा निवासी नीलू देवी के घर पर बम ब्लास्ट किया गया. एक के बाद एक तीन धमाके की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये . घटना रविवार रात करीब नौ बजे की बतायी जाती है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को भी दी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, मधुपुर इंस्पेक्टर इंचार्ज त्रिलोचन तमसोय दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पड़ताल में जुट गये. ग्रामीणों ने बताया कि तीन अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने बम धमाका कर इलाके में दहशत फैलाने का काम किया है. अपराधियों ने चार जगहों पर बम फेंका था. लेकिन एक बम नहीं फटा, जिसे पुलिस ने बरामद किया है. बताया जाता है कि देशी बम सूतली से बांधे गया था. पुलिस ने घटनास्थल से सूतली और बम के अंदर भरे गये लोहे के टुकड़े को भी जब्त किया है. अपराधियों की क्या मंशा है. इसको लेकर पुलिस जांच- पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है