23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेले में भक्तों को किसी तरह की नहीं होगी असुविधा, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर पूरे परिवार के साथ बुधवार को देवघर स्थित बाबा मंदिर पहुंचे. बता दें कि वह अपने परिवार के साथ बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन में भाई के पौत्र के मुंडन संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.

Shravani Mela In Deoghar: पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर पूरे परिवार के साथ बुधवार को देवघर स्थित बाबा मंदिर पहुंचे. बता दें कि वह अपने परिवार के साथ बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन में भाई के पौत्र के मुंडन संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. मुंडन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आगामी श्रावणी मेले की व्यवस्था पर भी बात की. उन्होंने बताया कि मेले में आने वाले कांवरियों को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी. राज्य सरकार ने इसके लिए जिले को विशेष फंड भी उपलब्ध करा दिया है.

सीएम हेमंत सोरेन स्वयं ले रहे तैयारियों का फीडबैक

साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत के क्रम में बताया कि सीएम हेमंत सोरेन स्वयं तैयारियों को लेकर फीड बैक ले रहे हैं. वहीं, बाबा नगरी में पेयजल की कमी एवं शौचालयों में पानी की व्यवस्था नहीं होने पर उन्होंने बताया कि श्रावण मास में बिहार से झारखंड प्रवेश करते ही पूरे जिले में पानी की कोई समस्या नहीं होगी. पुनासी जलापूर्ति का काम भी तेजी से चल रहा है. 2024 में लोगों को पर्याप्त पानी मिला प्रारंभ हो जायेगा. कांवरियों की सुविधा के लिए कोई भी उपाय करते हुए पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है.

Also Read: हूल दिवस पर भोगनाडीह जायेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वनांचल एक्सप्रेस से पहुंचेंगे बरहरवा

मेले के मद्देनजर 100 से अधिक टैंकर उपलब्ध कराया जायेगा

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने यह भी बताया कि इस मेले के मद्देनजर 100 से अधिक टैंकर के माध्यम से भी पानी उपलब्ध कराया जायेगा. इसलिए लिए मंत्रालय से निगम को मेला क्षेत्र में हर हाल में दिनरात पेयजल और शौचालय की पूरी व्यवस्था के साथ उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया. इस बार सुरक्षा का भी बेहतर इंतजाम होगा. इस अवसर पर केंद्रीय कमेटी सह धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य अजय नारायण मिश्रा, सुरेश साह, सूरज झा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें