15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल से निखरती हैं ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं: विधायक

चितरा. प्रखंड क्षेत्र के स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय इंटर एरिया हॉकी टूर्नामेंट का बुधवार को रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ समापन हो गया.

चितरा. प्रखंड क्षेत्र के स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय इंटर एरिया हॉकी टूर्नामेंट का बुधवार को रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ समापन हो गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह व कोलियरी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक ओम प्रकाश चौबे ने सामूहिक रूप से विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. इधर, पहला सेमीफाइनल मैच एसपी माइंस एरिया बनाम मुगमा एरिया के बीच खेला गया, जिसमें 4- 2 जीतकर मुगमा एरिया की टीम ने फाइनल में अपनी जगह बनायी. जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच सोदपुर एरिया बनाम पांडेश्वर एरिया के बीच खेला गया, जिसमें सोदपुर एरिया की टीम 3- 2 से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर गयी. जबकि फाइनल मुकाबला सोदपुर एरिया बनाम मुगमा एरिया के बीच खेला गया. इसमें सोदपुर एरिया की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 6- 3 से मुगमा एरिया की टीम को पराजित कर इंटर एरिया हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल खिताब पर कब्जा जमा लिया. वहीं, मैन ऑफ द मैच का खिताब मुगमा एरिया के रक्षित बाउरी व सोदपुर एरिया के मोहम्मद सलामुद्दीन को दिया गया. उन्हें कोलियरी के खनन अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एसके प्रधान की ओर से पुरस्कृत किया गया. साथ ही सांत्वना पुरस्कार वेलफेयर एचओडी देवाशीष मुखर्जी व जेसीसी सदस्यों के हाथों दिया गया. वहीं, सारठ विधायक ने कहा कि चितरा कोलियरी प्रबंधन द्वारा पहली बार बहुत हॉकी टूर्नामेंट आयोजित किया गया. ऐसे आयोजन से ही ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के प्रतिभा को भी निखारा जा सकता है. महाप्रबंधक ओम प्रकाश चौबे ने सभी टीमों के खिलाड़ियों की सराहना की. कहा कि सभी बधाई के पात्र हैं. मौके पर स्टाफ ऑफिसर सुनील कुमार झा, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एसके पधान, वरीय कार्मिक प्रबंधक शम्स रहमान, कार्मिक प्रबंधक मनीष कुमार, सहायक प्रबंधक कार्मिक विनय कुमार शर्मा, एके सिंह, प्रबंधक निशांत कुमार, प्रबंधक हरकनाथ, ललित कुमार, क्षेत्रीय अभियंता राकेश रंजन, प्रबंधक माइनिंग संजय सोरेन, सुनील सिंह के अलावा मजदूर नेता पशुपति कोल, भुदेवचंद्र महतो, राजेश राय, योगेश राय, वीरेंद्र कुमार मंडल, गुरुदेव भंडारी, बलदेव महतो, रफाकत अंसारी आदि मौजूद थे. जबकि मैच का संचालन अनवर हुसैन, राजेश राय, अमित कुमार ने किया. —————— दो दिवसीय इंटर एरिया हॉकी टूर्नामेंट का हुआ समापन हॉकी के फाइनल मैच में सोदपुर की टीम रही विजयी विधायक व जीएम ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत कर किया सम्मानित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें