विधायक बादल ने किसानों के बीच सॉइल हेल्थ कार्ड और खिला़ड़ियों में स्पोर्टस किट का किया वितरण

सारवां प्रखंड कार्यालय परिसर में साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक बादल ने 827 किसानों के बीच सॉइल हेल्थ कार्ड, 302 छात्र-छात्राओं को साइकिल और खिलाड़ियों में किट का वितरण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 10:46 PM
an image

सारवां . कल्याण विभाग की प्रगति का पहिया कार्यक्रम के तहत सारवां प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक बादल पत्रलेख ने सारवां बालक, कन्या मवि, रक्ति, रामरायडीह, पहारिया आदि छह विद्यालयों के 302 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने किसानों के बीच 827 सॉइल हेल्थ कार्ड के अलावा महिला लाभुकों को 450 बतख के चूजे व खिलाड़ियों को स्पोर्टस किट प्रदान किया. उन्होंने कार्यक्रम में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया,, साथ ही सरकार की जनोपयोगी व महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी दी. मौके पर बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ राजेश साहा, बीएचओ डा सुनील टोप्पो, जेएसएस प्रमोद कुमार ,बीएओ विजय कुमार, बीटीएम आशीष दुबे, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, प्रधान संघ अध्यक्ष अक्षय वट सिंह, मुखिया मुबारक अंसारी, श्रीकांत यादव, कृषक मित्र संघ अध्यक्ष कांग्रेस यादव, सफीक अंसारी, भोला यादव, प्यारेलाल, प्रमोद यादव, गुरुदेव, अनोज बलियासे, राधा बलियासे, पूजा देवी, पुष्पा देवी के साथ विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version