Deoghar news : विधायक चुन्ना सिंह ने सारठ में कृषि, सड़क और बिजली की योजनाओं में हुई अनियमितता की जांच कराने की रखी मांग

विधानसभा में अनुपूरक बजट सत्र के अंतिम दिन सारठ विधायक चुन्ना सिंह ने पिछले वर्षों के दौरान कृषि, सड़क व बिजली की योजनाओं में अनियमितता होने का आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:00 PM

सारठ . विधानसभा में अनुपूरक बजट सत्र के अंतिम दिन चर्चा में सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने पिछले वर्षों में सारठ विधानसभा क्षेत्र में बिजली, सड़क व कृषि व पशुपालन की योजनाओ में अनियमितता होने का मामला उठाते हुए जांच कराने की मांग की. विधायक चुन्ना सिंह ने कहा कि बिजली विभाग कोताही बरत रही है और लोगों को सही तरीके से बिजली नहीं मिल रही है. एक ही तार को ठेकेदार कई जगह लगवाते है, जो जांच का बिंदु है. सड़क को लेकर कहा कि सड़कें खास कर सारठ क्षेत्र में टेंडर जरूर हुए पर काम नही हुआ है. उन्होंने बताया कि काम भी हुए तो छह किमी की निविदा में डेढ़ -दो किलोमीटर काम करवा कर फाइनल कर दिया गया. इसलिए जांच कर दोषी को दंडित किया जाये. विधायक चुन्ना सिंह ने कहा कि कृषि से संबंधित योजनाओ में किसानों की सहायता को लेकर कृषि विभाग ने किसी को गाय, किसी को कृषि उपकरण व मशीन का वितरण दिखाया गया है. भले ही कागज पर वितरण दिखा दिया है. लेकिन हकीकत में पांच प्रतिशत भी वितरण किसानों के बीच नहीं किया गया है. पशुपालन को लेकर विधायक चुन्ना ने कहा पशु कही है और पालन कहीं और हो रहा है. इसलिए किसानों के दिये गये गाय उनके घरों में है कि नहीं.कहां से गायें खरीदी गयी इसकी जांच जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version