जसीडीह . जसीडीह के सगदाहा गांव के मैदान में मां शारदे क्रिकेट टूर्नामेंट के 22वें सीजन की शुरुआत बुधवार को हुई. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि देवघर विधायक सुरेश पासवान सहित अन्य ने किया. टूर्नामेंट में क्षेत्र की 16टीमों ने हिस्सा लिया है. उद्घाटन मैच कुमैठा इलेवन बनाम बसमनडीह के बीच खेला गया. मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें बसमनडीह की टीम ने 13रनों से जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. मैंच में बसमनडीह टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रनों का लक्ष्य दिया, जिसमें बल्लेबाज गोलू कुमार ने 25 व परमेश्वर ने 17रनों का योगदान दिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुमैठा की टीम ने 14 ओवर में सभी विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी. कुमैठा की टीम के बल्लेबाज प्रीतम ने 21 गेंद में 44 रनों का योगदान दिया. मैच के मैन ऑफ द मैच बसमनडीह टीम से ऑलराउडर प्रर्दशन करने वाले रगोलू कुमार को दिया गया, जिसने 4 विकेट व 25 रनों का योगदान दिया. मैच में अंपायर की भूमिका गौतम व अभिजीत व स्कोरर विशाल ने निभायी वह उद्घोषक राहुल व शिवपूजन थे . उद्घाटन के मौके पर विधायक सुरेश पासवान ने कहा की वर्तमान समय में राज्य में कई युवाओं ने खेल के माध्यम से अपने नाम रौशन किया है. मां शारदे क्रिकेट क्लब के सदस्यों लगातार अच्छे तरीके से टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं. इस मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज यादव, जुल्फिकार अंसारी, सोएब मलिक, राकेश रंजन, राहुल कुमार, गौतम, करन रंजन, अभिजीत, शिवपूजन, विशाल कुमार, ज्वाला कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है