Deoghar news : आंबेडकर पुस्तकालय में मनाया गया बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस, विधायक सुरेश पासवान किये गये सम्मानित

देवघर के आंबेडकर पुस्तकालय में बाबा साहेब का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया. वहीं नवनिर्वाचित विधायक सुरेश पासवान इस मौके पर सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 10:23 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. डॉ आंबेडकर पुस्तकालय में शुक्रवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर नवनिर्वाचित विधायक सुरेश पासवान समेत समाज के बुद्धिजीवियों, पुस्तकालय के छात्र-छात्राओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम के मंच पर नवनिर्वाचित विधायक सुरेश पासवान को सम्मानित भी किया गया. पुस्तकालय समिति की ओर से उन्हें शॉल व बुके देकर सम्मानित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि डॉ बीपी यादव व सक्रिय सदस्य राजकुमार बरनवाल ने बुके भेंट किया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक पासवान ने कहा कि अपनी जीत के लिए विधानसभा की संपूर्ण जनता के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने भरपूर वोट देकर मुझे जिताया है. उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि मैं मंत्री न रहते हुए भी जनहित में मंत्री का कार्य करूंगा. देवघर के विकास में कोई कमी रहने नहीं दूंगा. मंत्री संजय यादव मेरे छोटे भाई की तरह हैं, देवघर की जनता के किसी भी कार्य में कोई कमी महसूस नहीं होने देंगे. पुस्तकालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य की दिशा में जो भी हो सकेगा, करने को तैयार रहूंगा. मौके पर पुस्तकालय के अध्यक्ष रामदेव दास, कार्यकारी अध्यक्ष महेश कुमार लंकेश, उपाध्यक्ष कुलदीप रविदास, कोषाध्यक्ष मनोज चौधरी, नंदलाल पंडित, कृष्णा केसरी, राजकुमार बरनवाल, भंते विनय रक्षित, राजेंद्र यादव, कैलाश दास सहित दर्जनों की संख्या में सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version