पालोजोरी . प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना में लगातार गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है. ताजा मामला पहरूडीह पंचायत के अंगवाली व असना गांव का है, जहां टीसीबी निर्माण कार्य में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की बात कही जा रही है. पंचायत के कुछ लोगों ने अंगवाली गांव में मनरेगा योजना के निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत मनरेगा लोकपाल से की थी. शिकायत पर मनरेगा लोकपाल कलपना झा ने गुरुवार को अंगवाल गांव पहुंचकर इसकी जांच की. उन्होंने कहा कि जांच में प्रथम दृष्टया शिकायत सही लग रही है. हालांकि इस संबंध में आगे रिकार्डों की जांच के बाद ही कोई निष्कर्ष निकाला जायेगा. ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि असना गांव के लाभुक हराधन हांसदा मृत ने योजना संख्या 36/2023-24 टीसीबी में काम नहीं किया गया है, जबकि पुराना टीसीबी दिखाकर योजना मद का राशि की निकासी कर ली गयी. इसके अलावा एक अन्य लाभूक सुनीता मुर्मू के नाम से टीसीबी योजना स्वीकृत करवायी गयी है और पूर्व से बनाए हुए टीसीबी को नया स्वरूप देकर राशि की निकासी की जा रही है. मनरेगा लोकपाल ने बताया कि सुनीता मुर्मू की उम्र लगभग 16-17 साल है, इसके नाम से योजना ली गयी है. योजना की भौतिक जांच के क्रम में पाया गया कि कुछ पुराने टीसीबी के घास को साफ कर उसे नया रूप दिया गया है. इस संबंध में रिकार्ड की जांच के बाद गड़बड़ी पाये जाने पर मनरेगा एक्ट के प्रावधान के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी. जांच के दौरान मनरेगा लोकपाल ने ग्रामीणों, मजदूरों व मुखिया से भी पूछताछ की. जानकारी हो कि कुछ दिनों पूर्व भी मनरेगा लोकपाल ने प्रखंड की कई अन्य पंचायतों में भी योजनाओं में गड़बड़ी की जांच की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है