मनरेगा मजदूरों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
मारगोमुंडा प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी
मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को बीडीओ शशि संदीप सोरेन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में तीन से आठ फरवरी तक मनाये गये मनरेगा सप्ताह दिवस को लेकर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही नये जाॅब कार्ड बनाने से संबंधित आवेदनों का शीध्र निष्पादन करने का निर्देश संबंधित कर्मियों का दिया गया. साथ ही विभिन्न गांवों में आयोजित ग्राम सभा की विस्तृत जानकारी ली गयी. इस दौरान मनरेगा योजना में सौ दिन कार्य पूरा करने वाले मजदूरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर बीपीओ राजाराम प्रसाद, बीपीआरओ भुवनेश्वर यादव, एइ मुकेश कुमार दास, जेई आनंद मेहता, बबलू कुमार, अजित कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है