सस्ता व सुलभ न्याय लोगों को मुहैया कराना चलंत अदालत का मुख्य उदेश्य : पीडीजे
मधुपुर अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर से सोमवार को चलंत लोक अदालत को रवाना किया. पीडीजे अशोक कुमार ने कहा कि सुदूर कस्बों के लोगों को न्याय व्यवस्था सुलभ कराना मुख्य उद्देश्य है.
मधुपुर . अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर से सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार झारखंड विधिक सेवा समिति व अनुमंडल विधिक सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर चलंत लोक अदालत को रवाना किया. मौके पर जिला व सत्र न्यायाधीश ने कहा कि यह अदालत अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गांवों व कस्बो में जाकर लोगों को सस्ते व सुलभ न्याय दिलाने का काम करेगा. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में जो लोग अपने समस्याओं को लेकर अदालत तक नहीं पहुंच पाते है. वैसे लोगों को चलंत लोक अदालत के माध्यम से अपनी समस्याओं का निराकरण करने में सुविधा दी जायेगी. एडीजे वन श्याम नंदन तिवारी, एसडीजेएम सुचिता निधी तिग्गा, एसीजेएम सीनियर डिवीजन वन रवि नारायण, सिविल जज अरुण कुमार दुबे, अधिवक्ता संघ के महासचिव श्याम सुंदर भैया, दीपक कुमार, केके तिवारी, प्रणय कुमार सिंह, विनय कुमार सिन्हा, राजकुमार भगत, सरिता कुमारी, विनिता कुमारी, डोमन यादव, मो. जीशान अंसारी, एसडीएलए के आशीष कुमार देव, नाजीर विनोद कुमार सिंह, पीएलवी शंकर प्रसाद यादव, इंद्रजीत पांडेय, ओम प्रकाश मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है