खोया मोबाइल पुलिस ने किया वापस
मोबाइल छानबीन के दौरान मारगोमुंडा के बनसीमी गांव का निकला

मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के बनसीमी गांव में विद्यालय के समीप सड़क पर पुलिस को गिरा हुआ एक मोबाइल मिला. उक्त मोबाइल छानबीन के दौरान बनसीमी गांव का निकला. इस संबंध में थाना प्रभारी तरुण बाखला ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान बनसीमी में विद्यालय के समीप सड़क किनारे गिरा हुआ मोबाइल मिला. थाना पहुंच कर उक्त मोबाइल की छानबीन करने पर बनसीमी गांव का था. बताया कि मोबाइल धारक बनसीमी निवासी दोस्त मोहम्मद को इसकी सूचना देकर थाना बुलाया गया. खोया हुआ मोबाइल को पुलिस ने मोबाइल धारक को वापस लौटा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है