12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : दो घंटे में छह लोगों की मोबाइल झपटमारी

शुभम ने बताया कि शिकायत देने वह थाना आया तो देखा कि वहां पहले से युवक व युवती अपनी-अपनी शिकायत देने पहुंचे थे. शुभम ने बताया कि एक साथ वे सभी छह पीड़ित मोबाइल मिसिंग का फॉर्म खरीदने दुकान पर पहुंचे थे.

देवघर : नगर थाना में बाइक सवार झपटमारों की सक्रियता इन दिनों काफी बढ़ गयी है. बुधवार शाम के वक्त नगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों द्वारा महज दो घंटे में युवक-युवती समेत छह लोगों की मोबाइल झपटमारी का मामला सामने आया. घटना के बाद सभी पीड़ित अपनी-अपनी शिकायत देने नगर थाना पहुंचे, जहां उन सभी से मोबाइल मिसिंग का फॉर्म मंगवाकर भरवाया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, महज आधे किलोमीटर के अंदर एक ही इलाके में युवक-युवती समेत तीन की मोबाइल महज आधे घंटे में छिनतई हो गयी. बिलासी टाउन निवासी शुभम झा का मोबाइल फोन उसके घर के समीप सीता होटल इलाके में छिनतई हो गया. वहीं, कुछ दूर आगे तक्षशिला विद्यापीठ के सामने से सीता होटल की तरफ आने वाली गली में बाइक सवार बदमाशों ने युवती से मोबाइल झपटमारी कर ली. उसके कुछ दूर आगे अन्य युवक की भी मोबाइल बाइक सवार बदमाशों ने ही झपट लिया.

शिकायत देने थाना पहुंचे पीड़ित तो भरवाया गया मिसिंग का फॉर्म

शुभम ने बताया कि शिकायत देने वह थाना आया तो देखा कि वहां पहले से युवक व युवती अपनी-अपनी शिकायत देने पहुंचे थे. शुभम ने बताया कि एक साथ वे सभी छह पीड़ित मोबाइल मिसिंग का फॉर्म खरीदने दुकान पर पहुंचे थे. शुभम की माने तो थाने से पुलिस पदाधिकारी ने उन सभी को बगल की दुकान से मोबाइल मिसिंग का फॉर्म लाकर भरने के बाद जमा करने को कहा. समाचार लिखे जाने तक अन्य पीड़ितों के नाम-पता की जानकारी नहीं मिल सकी है.

Also Read: देवघर : पति व पत्नी एक ही स्कूल में कार्यरत, ले रहे हैं एचआरए, सरकारी राशि का हो रहा दुरुपयोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें