Deoghar News : बुलेट बाइक सवार बदमाशों ने तीन लोगों से मोबाइल कर ली झपटमारी

नगर थाना क्षेत्र में बुलेट बाइक सवार दो बदमाशों से लोग डरे-सहमे हुए हैं. थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके से बुलेट बाइक सवार बदमाशों द्वारा दो छात्र समेत तीन लोगों के हाथ से मोबाइल झपटमारी कर लिये जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद तीनों पीड़ित अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराने नगर थाना पहुंचा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 8:33 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र में बुलेट बाइक सवार दो बदमाशों से लोग डरे-सहमे हुए हैं. थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके से बुलेट बाइक सवार बदमाशों द्वारा दो छात्र समेत तीन लोगों के हाथ से मोबाइल झपटमारी कर लिये जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद तीनों पीड़ित अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराने नगर थाना पहुंचा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहली घटना में बुलेट बाइक सवार दो बदमाशों ने पुरनदाहा इलाके में एक छात्र से मोबाइल झपटमारी कर ली और फरार हो गये. घटना के बाद उक्त छात्र अपनी मां के साथ शिकायत देने नगर थाना पहुंचे, हालांकि उससे वहां मोबाइल मिसिंग का फॉर्म भरवाया गया. तीसरी घटना में बुधवार शाम में ही हदहदिया पुल से बरमसिया जाने वाले मार्ग पर झौंसागढ़ी निवासी छात्र कृष्णा केसरी के हाथ से बुलेट सवार बदमाशों ने ही मोबाइल झपटमारी कर ली. घटना के बाद बुलेट सवार बदमाश तेज गति में आगे भाग निकले. घटना के पूर्व कृष्णा ट्यूशन पढ़कर लौट रहा था. उसी दौरान रास्ते में मोबाइल रिंग हुआ, तो पॉकेट से निकालकर बात करने लगे, तभी बुलेट बाइक सवार बदमाश उसके करीब आये. पीछे बैठे बदमाश ने उसके हाथ से मोबाइल झपटमारी की और वे लोग तेज गति में भाग निकले. तीसरी घटना में एक अन्य से भी मोबाइल छीनने की बात सामने आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version