जल एवं स्वच्छता समिति की हुई बैठक

मधुपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों को मॉडल

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 8:26 PM

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों को मॉडल बनाने के उद्देश्य से प्रखंड जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई. बैठक में जिला समन्वयक पंकज भूषण पाठक ने ओडीएफ प्लस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. कहा कि ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस बनाने के लिए एसबीएम के साथ 15 वें वित्त, मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, नगर परिषद सबके अभिषरण की आवश्यकता है. सामुदायिक स्तर पर संरचना का निर्माण एसबीएम और 15 वें वित्त को 70:30 के अनुपात में तथा व्यक्तिगत निर्माण मनरेगा से किया जाना है. महावारी स्वच्छता के लिए भष्मक का निर्माण इसी वित्त से होना है. गांव में शौचालय, नाडेप, सोकपिट, वर्मी कंपोस्ट, गोबर गैस निर्माण, कचरा शेड और कचरा वाहन का संचालन 15 वें वित्त के पंचायत, प्रखंड और जिला परिषद के टाइड फंड की 60 प्रतिशत राशि खर्च होनी है. इन तीनों स्तर की राशि व्यय करने के लिए नोडल पेयजल विभाग को बनाया गया है. बीडीओ अजय कुमार दास ने प्रखंड के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को ओडीएफ प्लस में सहयोग करने काे कहा. उन्होंने अबुआ आवास, 15 वें वित्त और मनरेगा कर्मियों को पेयजल विभाग के साथ मिलकर लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही प्रखंड में लक्ष्य पूर्ति के लिए प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करने का निर्देश दिया. मौके पर कनीय अभियंता चंदन सिंह, अमरेंद्र कुमार समेत प्रखंड के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version