श्रावणी मेले के दौरान सफाई व्यवस्था में आधुनिक उपकरणों का होगा उपयोग: एसडीएम
श्रावणी मेले में इस बार बाबा मंदिर में सफाई के लिए आधुनिक उपकरणों का उपयोग किया जायेगा. इसकी तैयारी चल रही है. यह जानकारी बाबा मंदिर प्रभारी सह एसडीएम सागरी बराल ने दी.
संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेले में इस बार बाबा मंदिर में सफाई के लिए आधुनिक उपकरणों का उपयोग किया जायेगा. इसकी तैयारी चल रही है. यह जानकारी बाबा मंदिर प्रभारी सह एसडीएम सागरी बराल ने दी. डीसी विशाल सागर के निर्देश पर मंदिर प्रभारी ने रविवार को मंदिर प्रशासनिक भवन में श्रावणी मेले की तैयारी की समीक्षा बैठक की. समीक्षा के बाद उन्होंने बताया कि राजव्यापी मेला को संपन्न करने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है. मंदिर तथा जिला प्रशासन की ओर से शहर के हर वर्ग से मेरा आग्रह होगा की इसके लिए लोग सहयोग करें, ताकि यहां आये भक्त सुखद अनुभूति लेकर लौटें. इस दौरान बाबा मंदिर में मेले के दौरान की जाने वाली आवश्यक व्यवस्था को लेकर समीक्षा की. इसमें क्यू कॉम्प्लेक्स, संस्कार मंडप, सुविधा केंद्र, शीघ्रदर्शनम होल्डिंग प्वाइंट, बिजली पानी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी लेने के बाद कार्य को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है. एसडीओ ने बताया कि देखा जा रहा है कि कई लोग अनावश्यक काफी अधिक संख्या में कूपन ले रहे हैं. उन्हें उतनी आवश्यकता है भी या नहीं इसे देखा जा रहा है. जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी की जायेगी. वहीं कूपन व्यवस्था में अधिक भीड़ के दौरान समय लगने की बात पर कहा कि कूपन की व्यवस्था स्लॉट सिस्टम में होगा. एक घंटे में कितने लोगों का जलार्पाण हो रहा है आदि बातों को देखने के बाद स्लॉट तैयार किया जायेगा. वहीं दोनों कतार को अलग करने की बात पर कहा कि इसके लिए पंडा धर्मरक्षिणी सभा सहित कई लोगों ने सुझाव दिये हैं और बेहतर भी है, लेकिन इस बार इसे लागू करना संभव नहीं है. वहीं भक्तों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए टी जंक्शन पर पट खुलने से लेकर पट बंद होने तक खास कर भीड़ वाले दिनों में दंडाधिकारी व पुलिस की तैनाती रहेगी. वहीं इस बार बाबा मंदिर को डिजिटाइज्ड करने के लिए बैंकों से बात चल रही है. डीसी के निर्देश पर इसे आइटी के लोग भी देख रहे हैं. दान की राशि के अलावा ऑनलाइन दान को बढ़ावा देने पर काम किया जायेगा. इसके अलावा कई कार्य हैं जो आये भक्तों को सुखद अनुभूति प्रदान करेंगे. मौके पर सहायक मंदिर प्रभारी संतोष कुमार, मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त मौजूद थे. हाइलाट्स श्रावणी मेले को लेकर एसडीएम ने मंदिर में की समीक्षा, दिये निर्देश अनावश्यक रूप से अधिक कूपन खरीदने वाले पर रखी जा रही निगरानी मंदिर में डिजिटल व्यवस्था को लेकर चल रही तैयारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है