सारठ में बनेगा मॉडर्न पशु चिकित्सालय : चुन्ना

सारठ बाजार की सबैजोर पंचायत के बिरजमुन गांव में शनिवार को झारखंड राज्य सरकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ लिमिटेड की ओर से पशु स्वास्थ्य, उत्पादकता वृद्धि सह जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 9:48 PM

सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सबैजोर पंचायत के बिरजमुन गांव में शनिवार को झारखंड राज्य सरकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ लिमिटेड की ओर से पशु स्वास्थ्य, उत्पादकता वृद्धि सह जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने उद्घाटन किया. इससे पहले संजय मंडल के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने विधायक चुन्ना सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं, विधायक ने मेधा डेयरी के अधिकारियों को क्षेत्र में शिविरों लगाकर किसानों को जागरूक व पशुओं के बेहतर स्वस्थ के लिए इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पशुओं के इलाज के लिए क्षेत्र में एक बड़ा चिकित्सालय अस्पताल बनाने का प्रयास करेंगे. वहीं, हब इंचार्ज मिलन मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र के किसान दुग्ध उत्पादन कर आत्मनिर्भर हो रहे हैं. देवघर- सारठ मेधा डायरी में 50000 लीटर से भी अधिक दूध का उत्पादन किया जा रहा है. उत्पादकता वृद्धि प्रमुख टीसी गुप्ता ने कहा कि पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य व उत्पादन में वृद्धि के लिए पशुओं के खानपान में विशेष ध्यान देने की जरूरत है. पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है. पशुओं को सभी पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए मिनरल मिस्क्चर, अनाज, हरा चारा खिलाने की सलाह दी. डॉ मुकेश कुमार ने पशुओं को होने वाले बीमारी और उससे बचाव की जानकारी दी. वहीं, मंच का संचालन नीलेश कुमार ने किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख गौतम रवानी, किसान अजय सिंह, शालिग्राम मंडल, बीएमसी संचालक दीपक मंडल, लक्ष्मण मंडल, विक्रम सिंह, उज्ज्वल सिंह व मेधा डेयरी के कर्मी मौजूद थे. ——————– मेधा डेयरी की ओर से बिरजमुन गांव में पशु स्वास्थ्य, उत्पादन वृद्धि जागरुकता शिविर आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version