देवघर : बाबा मंदिर में राहुल गांधी की हूटिंग, लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे, डॉ निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर बोला हमला

बाबा मंदिर में ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाकर राहुल गांधी की हूटिंग से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक के बाद एक कई पोस्ट करके गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर हमला बोला.

By Mithilesh Jha | February 3, 2024 7:59 PM
an image

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ झारखंड के देवघर पहुंच गई है. शनिवार (3 फरवरी) को राहुल गांधी पहली बार बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करने के लिए बाबा मंदिर पहुंचे. गर्भगृह में जाकर पूजा-अर्चना की. जलाभिषेक भी किया. इसके कई फोटो सामने आए, जिसमें दिख रहा है कि राहुल गांधी गर्भगृह में गुलाबी (लाल) धोती पहनकर रुद्राभिषेक कर रहे हैं. मंदिर परिसर में कांग्रेस नेता की जमकर हूटिंग हुई.


सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने किए कई ट्वीट

बाबा मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए. बाबा मंदिर में ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाकर राहुल गांधी की हूटिंग से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक के बाद एक कई पोस्ट करके गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर हमला बोला. अयोध्या के राम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन बाबा मंदिर को नहीं सजाने का मुद्दा भी उन्होंने उठाया.

संताल परगना की एक-एक जनता मोदी : डॉ निशिकांत दुबे

उन्होंने ट्वीट किया- मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति के खिलाफ मेरा गोड्डा लोकसभा केवल प्रधानमंत्रीमय यानि मोदीमय है. यहां भक्त मोदी जी का सम्मान है. आपकी तरह राहुल गांधी जी वोट भक्त का बहिष्कार है, अपमान नहीं. एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा- राहुल गांधी जी यात्रा का यह विरोध कांग्रेस की मुस्लिम परस्त नीतियों का है. प्रधानमंत्री के विकास का समर्थन है. गोड्डा लोकसभा के विकास के लिए संताल परगना की एक-एक जनता मोदी है.

Also Read: PHOTOS: राहुल गांधी ने की देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना, लोगों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे
राहुल गांधी जी, यह आपका अपमान नहीं, पीएम के विकास का स्वागत है

भाजपा सांसद ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि यह देवघर का बाबा बैद्यनाथ जी का मंदिर है. राहुल गांधी जी यह शहर मोदी मय है. यह आपका अपमान नहीं, प्रधानमंत्री के विकास का स्वागत भर है. एक और पोस्ट में लिखा- राहुल गांधी जी की यात्रा में मेरे लोकसभा गोड्डा के पोड़ैयाहाट में उमड़ी भारी भीड़. क्या अब स्कूल के बच्चे राजनीतिक दलों के भीड़ का हिस्सा बनाए जाएंगे? जन समर्थन.


22 जनवरी को नहीं सजा था बाबा मंदिर

डॉ दुबे ने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला विराजमान की प्राण प्रतिष्ठा के समय बाबा मंदिर को नहीं सजाने का मुद्दा भी उठाया. लिखा, पूरे देश में मंदिर सजा, लेकिन बाबा बैद्यनाथ जी का मंदिर देवघर नहीं सजा. आज मुस्लिम तुष्टिकरण के ध्वजवाहक सांसद राहुल गांधी के लिए मंदिर सजाया गया है. यह है कांग्रेस और झारखंड सरकार. जानकारी के लिए इस मंदिर के पदेन अध्यक्ष मुख्यमंत्री होते हैं.

Also Read: देवघर : टावर चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक पदयात्रा करेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस ने की भव्य तैयारी
राहुल गांधी को लिखा कांग्रेस का अंतिम युवराज

भाजपा सांसद यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक और पोस्ट किया, जिसमें लिखा- कांग्रेस के बहादुर शाह जफर यानि अंतिम युवराज का स्वागत गोड्डा लोकसभा के लोगों ने अपने-अपने घरों में भगवा ध्वज लगाकर किया. देवघर मंदिर में सभी लोग उनको बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण झारखंड में कम होती आदिवासी आबादी की समस्या व राहुल गांधी जी की वोट बैंक की राजनीति बंद करने की मांग करेंगे.

संताल परगना के तीन जिलों में गई राहुल की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’

बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा शनिवार को संताल परगना के तीन जिलों में रही. गोड्डा, देवघर और जामताड़ा में उनके कार्यक्रम हुए. यहां से वह धनबाद चले जाएंगे. रात के नौ बजे तक राहुल गांधी के धनबाद के पूर्वी टुंडी पहुंच जाने की संभावना है. यहीं वह रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद रविवार (4 फरवरी) की सुबह उनकी यात्रा फिर से शुरू होगी. धनबाद में वह पदयात्रा करेंगे और फिर राहुल गांधी बोकारो में प्रवेश कर जाएंगे.

Also Read: देवघर : संताल परगना में कांग्रेस की साख मजबूती देने आ रहे राहुल गांधी

Exit mobile version