वरीय संवाददाता, देवघर : जसीडीह रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर गुरुवार सुबह हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन से गिरकर एक रेलकर्मी मोहनपुर थाना क्षेत्र के तपोवन जमुआ गांव निवासी राजेश कुमार (38 वर्ष) की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, वह पश्चिम बंगाल के अंडाल में रेलवे गार्ड के तौर पर कार्यरत था. सुबह में हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन से जसीडीह आ रहा था. उसी क्रम में चलती ट्रेन से उतरने के दौरान जसीडीह स्टेशन पर गिर गये. आरपीएफ द्वारा उन्हें देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों की चीत्कार से अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन हो गया. महिलाएं दहाड़ मारकर रो रही थीं. परिवार के अन्य सदस्य उन्हें संभालने में जुटे थे. परिजनों ने बताया कि राजेश ड्यूटी कर हावड़ा-मोकामा ट्रेन से घर आ रहा था. जसीडीह स्टेशन पर उतरने के दौरान वह फिसल गया और ट्रेन के नीचे चला गया. परिजनों ने यह भी बताया कि उनका क्वार्टर दुमका में था. इधर उनका जसीडीह तबादला भी हो चुका था. चार-पांच दिनों बाद जसीडीह में वह अपना योगदान भी देता. राजेश को एक चार वर्ष का व दूसरा 13 माह का बेटा है. बताया जाता है कि वह 2013 से रेलवे में गार्ड की नौकरी कर रहा था. घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में उसके रिश्तेदार भी सदर अस्पताल पहुंचे. आरपीएफ ने मृतक के शव का पंचनामा कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया. हाइलाइट्स -सुबह में हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन से ड्यूटी कर वापस लौट रहा था अंडाल से
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है