Deoghar News : चोरों के निशाने पर देवघर के मठ-मंदिर, तीन माह में चोरी की सात वारदातें

देवघर जिले के मठ व मंदिर इन दिनों चोरों के निशाने पर हैं. मठ-मंदिरों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने भक्त और पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है. पिछले तीन माह में सात मठ-मंदिर और आश्रम में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. दूसरी ओर पुलिस ने मात्र एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 9:18 PM

आशीष कुंदन/बलराम, देवघर/मधुपुर देवघर जिले के मठ व मंदिर इन दिनों चोरों के निशाने पर हैं. मठ-मंदिरों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने भक्त और पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है. पिछले तीन माह में सात मठ-मंदिर और आश्रम में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. दूसरी ओर पुलिस ने मात्र एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. बाकी छह मामले में पुलिस सुराग तक नहीं खोज सकी है. शहर में लगातार हो रही मठ-मंदिरों में चोरी से स्थानीय भक्तों में भारी आक्रोश है. दरअसल, मंदिर व मठों में चोरी होने का किसी को भी अंदेशा नहीं रहता है, इसी का फायदा ये चोर उठाते हैं. ये चोर मंदिरों में आराम से घुसते हैं और प्रतिमाओं पर चढ़ाये गये सोने-चांदी के जेवर, पूजा के सामान समेत दान पेटी को तोड़ कर उसमें चढ़ावा के मिले रुपये तक नहीं छोड़ते हैं. जनवरी माह में जिले में मंदिरों में चोरी की यह तीसरी घटना है. दूसरी ओर मधुपुर के श्याम मंदिर व हनुमान मंदिर में चोरी होने से पहले भी अन्य मंदिरों में चोरी होती रही है. चोर वैसे मधुपुर पंच मंदिर के तीन मंदिरों से लाखों के जेवरात व नकद की हुई थी चोरी देवघर. मधुपुर के पंचमंदिर स्थित राणी सती दादी समेत तीन मंदिरों से चोरों ने 09 दिसंबर 2017 को चार किलो चांदी के आभूषण समेत दो लाख की चोरी की थी. सात साल बाद भी देवघर पुलिस इस घटना में कोई सुराग नहीं खोज सकी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चोर त्रिपुरधाम मंदिर के पिछले दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश कर परिसर स्थित राणी सती दादी मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर व बजरंग बली मंदिर से सभी जेवरात व दान पेटी में रखे पैसे की चोरी कर फरार हुए थे. चोरों ने राणी सती मंदिर से तकरीबन 40 हजार मूल्य के चांदी के दो हाथ, चांदी का छह छत्र, चांदी के दो लोटी, सोने का नथ के अलावा लक्ष्मी नारायण मंदिर से सोने में हीरा जड़ित नथ, चांदी के दो छत्र, चांदी का सिंहासन व प्लेट, चांदी के दो मुकुट, चांदी का चरण पात्र, चांदी की बांसुरी समेत बजरंग बली मंदिर से चांदी का दो छत्र व एक मुकुट की चोरी की थी. इसके अलावा मंदिर परिसर में रखे दान पेटी से तकरीबन 25 हजार रुपये ले भागे थे. उस वक्त बताया गया था कि दान पेटी पिछले डेढ़ साल से नहीं खोला गया था. घटना को लेकर मंदिर के पुजारी कौशलेश मिश्रा के बयान पर उस वक्त् मधुपुर थाने में मामला दर्ज हुआ था. पाथरोल काली मंदिर में हुई चोरी कांड में भी पुलिस के हाथ खाली देवघर. 14 दिसंबर 2017 की रात पाथरोल स्थित प्रसिद्ध मां दक्षिणा काली मंदिर का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों के जेवरात की चोरी की थी. मंदिर के पिछले रास्ते से चोर अंदर घुसे थे व मुख्य दरवाजे पर लगे चार तालों को तोड़ कर गर्भ गृह में प्रवेश कर मां के श्रृंगार से संबंधित सोना जड़ित चांदी का मुकुट, चांदी की बड़ी छतरी, ढाई किलो चांदी का एक कटोरा, दो जोड़े सोने व दो जोड़े चांदी के कंगन, एक जोड़ी पायल, एक जोड़ा मठिया, सोने की तीन आंखें, डेढ़ किलो के चांदी से बने 108 मुंड माला, चांदी का कमर बाला, शंख, चांदी के दो पंजे, चांदी की कटारी, चांदी व सोने का हार व दान पेटी में डाले गये हजारों रुपये नकद की चोरी कर भागे थे. घटना की जानकारी मंदिर के पुजारी विजन आचार्य को 15 दिसंबर की सुबह पांच बजे हुई थी, जब मां का पट खोलने के लिए वे गये थे. घटना के विरोध में मधुपुर-देवघर एनएच 114 को पाथरोल में आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया था. इसके बाद दुमका से खोजी कुत्ता मंगाया गया था, जो चोरों द्वारा तोड़े गये एक ताले को सूंघने के बाद मुख्य सड़क पर जाकर बैठ गया था. वहीं पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुला कर मंदिर के अंदर जांच कर फिंगर प्रिंट कलेक्ट कराया था. सात साल बीतने के बाद भी देवघर पुलिस इस चोरी कांड का खुलासा नहीं कर सकी है. शहर के मठ-मंदिरों में चोरी की घटनाएं 20 जनवरी 2025: मधुपुर के पंच मंदिर रोड स्थित श्याम मंदिर व हनुमान मंदिर से करीब 20 लाख के जेवरात की चोरी -17 जनवरी 2025 : जसीडीह के पागल बाबा आश्रम स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से करीब डेढ़ लाख रुपये की चोरी -08 जनवरी 2025 : कुंडा थाना क्षेत्र के चित्तोलोढ़िया के दुर्गा मंदिर में दानपेटी और साउंड सिस्टम को चोरी -15 दिसंबर 2024 : मोहनपुर थाना क्षेत्र के त्रिकुट पहाड़ स्थित सिरसा नुनथर गांव के ध्यान केंद्र में लाखों की चोरी – नवंबर 2024: करौ थाना क्षेत्र के रान्हा गांव के हनुमान मंदिर से घंटा, साउंड सिस्टम चोरी व कमलकरडीह के मंदिर में भी चोरी -11 नवंबर 2024 : नगर थाना क्षेत्र के कचहरी परिसर स्थित बजरंगबली मंदिर का दान पत्र चोरी -25 सितंबर 2024 : नगर थाना क्षेत्र के सलौनाटांड स्थित मंदिर में चोरी, पीतल के घंटा के साथ एक गिरफ्तार – 09 दिसंबर 2017 : मधुपुर के पंचमंदिर स्थित तीन मंदिरों से चार किलो चांदी के आभूषण समेत दो लाख की चोरी 14 दिसंबर 2017 : पाथरोल के मां दक्षिणा काली मंदिर का ताला तोड़ कर सात लाख के जेवरात की चोरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version