12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपके एक वोट से खाते में खटाखट आयेगा मंईयां योजना का पैसा: तेजस्वी

प्रखंड क्षेत्र के चंद्रशेखर सिंह उच्च विद्यालय मैदान में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शनिवार को चुनावी सभा की. इसमें देवघर के राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान व मधुपुर से झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन के पक्ष में समर्थन मांगा. साथ ही लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की.

प्रतिनिधि, देवीपुर : प्रखंड क्षेत्र के चंद्रशेखर सिंह उच्च विद्यालय मैदान में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शनिवार को चुनावी सभा की. इसमें देवघर के राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान व मधुपुर से झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन के पक्ष में समर्थन मांगा. साथ ही लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा ने जनता को धोखा दिया है. 1200 रुपये में गैस सिलिंडर मिल रहा है, जबकि राज्य सरकार ने बिजली बिल व केसीसी ऋण माफ किया. उन्होंने कहा कि आपके एक वोट से खाते में मंईयां सम्मान योजना का पैसा खटाखट-खटाखट जा रहा है. झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने पर गैस सिलिंडर 1200 से घटाकर 450 रुपये में मिलेगा. उन्होंने कहा कि मैंने बिहार में पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का काम किया है. चाचा जी पलट गये, अन्यथा अभी तक 10 लाख युवाओं को नौकरी देते. भाजपा ने हेमंत सोरेन को जेल भेजा, लालू प्रसाद को भी परेशान किया. श्री यादव ने कहा कि बीजेपी जात-पात की राजनीति कर सता पर काबिज होना चाहती है. पर उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना है. हम सभी संविधान बचाने के लिए खड़े हैं और भाजपा संविधान बदलने में विश्वास रखती है. देवघर विधानसभा के प्रत्याशी सुरेश पासवान ने कहा कि मैंने हमेशा लोगों के सुख-दुख में साथ दिया है. इसीलिए हमें आशीर्वाद दें. मधुपुर से झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन ने कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार ने किसान, गरीब, मजदूर के लिए कल्याणकारी योजनाएं लाकर विकास किया है. चुनावी सभा को राजद के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव. पूर्व विधायक रामदेव यादव ने भी संबोधित किया. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र कुशवाहा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नरेश प्रसाद यादव, जेएमएम के जुलेस मरांडी, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश प्रसाद यादव, पूर्व जिप सदस्य सुशील कुमार कंचन, महेंद्र प्रसाद यादव, विजय यादव मौजूद थे. —————————— देवीपुर में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम की चुनावी सभा देवघर के राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान व मधुपुर से झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन के पक्ष में मांगे वोट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें