बाबा मंदिर में मासव्यापी अखंड हरिनाम कीर्तन शुरू संवाददाता, देवघर शुक्रवार को बाबा मंदिर परिसर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के पीछे बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली द्वारा मासव्यापी अखंड हरिनाम कीर्तन का विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया. शुक्रवार की सुबह मंडली के वरिष्ठ सदस्य मुख्य यजमान के रूप में पूजा में बैठे. श्री कुंजीलवार के नेतृत्व में आचार्य कपिल देव मिश्र एवं मिथिलेश झा ने विधिपूर्वक संकल्प कराया और पूजा संपन्न करायी. इस अवसर पर कीर्तन मंडली को संकल्प कराकर कीर्तन का शुभारंभ करवाया गया. पूजा स्थल पर राधा और कृष्ण का भव्य मंदिर भी स्थापित किया गया है और पूरे परिसर को वृंदावन की तर्ज पर सजाया गया है. कीर्तन प्रारंभ होते ही सुबह से देर रात तक भारी संख्या में श्रद्धालु हरिनाम जाप में सम्मिलित होने के लिए आने लगे. लोग हरि नाम का उच्चारण करते हुए कीर्तन में परिक्रमा करते दिखे. वहीं, रात आठ बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसके लिए लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने एक बड़ा मंच बनाया गया है. महायज्ञ के पहले दिन, बाबा मंदिर परिसर में कीर्तन मंडली के बैनर तले चितरा के प्रसिद्ध झूमर-घैरा टीम, सीताराम साह के नेतृत्व में ढोल, नाल और ढाक के थाप पर सरदार पंडा स्व. भवप्रीतानंद द्वारा रचित झूमर और घैरा की प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना “लाले लाल सुंदर वदनवा हो सुनअ गौरी के ललनवा, देघरे बिराजे गौरा साथ हो बाबा भोला नाथ ” से की गयी. इसके बाद, एक से बढ़कर एक झूमर और घैरा की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस मौके पर मंडली के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, महामंत्री विनोद दत्त द्वारी, सीताराम पंडित, कन्हैया मिश्र, कुलदीप मिश्र, भोलानाथ बलियासे, नवीन खवाड़े, कारू कर्म्हे समेत कई सदस्य उपस्थित रहे. इस मंच पर प्रतिदिन अलग-अलग कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेंगी. अखंड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन 16 नवंबर तक चलेगा. ——————————————- पहले दिन झूमर-घैरा की प्रस्तुति ने बांधा समां
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है